Home » Jamtara Online Fraud : साइबर ठग सद्दाम ने जामताड़ा में खोल दिया लाखों का मेगा मार्ट, तलाश में पहुंच गई यूपी पुलिस

Jamtara Online Fraud : साइबर ठग सद्दाम ने जामताड़ा में खोल दिया लाखों का मेगा मार्ट, तलाश में पहुंच गई यूपी पुलिस

by Rakesh Pandey
Jamtara Online Fraud 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: Jamtara Online Fraud : गलत तरीके से धन कमानेवालों की एक कोशिश यह भी रहती है कि उनके हाथ अपराध के रंग में रंगे हुए नहीं दिखें। और इसके लिए काले धन को सफेद बनाने की जुगत में रहते हैं। ऐसा ही कुछ किया सद्दाम ने लेकिन कहा जाता है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। सो, पुलिस भी पहुंच गई उसकी तलाश में। मामाल जामताडा जिले के करमाटांड़ का है। आरोपी सद्दाम पर आगरा कलेक्ट्रेट के कर्मी से 65 लाख रुपये की ठगी से जुड़ा है जिसे इलाहाबाद की पुलिस ने 2022 में दर्ज किया था

Jamtara Online Fraud  : ठगी के पैसे से खड़ी कर ली अकूत संपत्ति

जामताड़ा जिले के अंतर्गत करमाटांड़ के कुर्बा मोड़ के पास आरोपित सद्दाम ने लाखों की लागत से मेगा मार्ट बनाया है। इसका नाम उसने खुशी मेगा मार्ट रखा है। बताया जाता है कि उसने ठगी के पैसे से काफी संपत्ति बना ही है। वैसे भी जामताड़ा को साइबर ठगी का बड़ा केंद्र माना जाता है। सद्दाम ने भी साइबर ठगी के जरिए ही इतनी रकम इकट्ठी कर ली कि उसने कई संपत्तियां तो बनाई ही, मेगा मार्ट भी खोल लिया। इसके अलावा भी वह कई व्यवसाय चला रहा है।

Jamtara Online Fraud  :सद्दाम को ढूंढते जामताड़ा पहुंची यूपी पुलिस

ऐसे ही एक ठगी के मामले में यूपी पुलिस को सद्दाम की तलाश थी। ढूंढते-ढूंढते के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) के साइबर थाने की पुलिस करमाटांड़ थाना पहुंच गई। यूपी पुलिस रमजानी मोड़ कुर्बा के सद्दाम अंसारी, मुस्तफा, सरजहान अंसारी और बेलाल राजा की तलाश में यहां पहुंची है। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपितों के घरों व दुकानों पर नोटिस चिपकाया है।

प्रयागराज के पुलिस निरीक्षक मोहम्मद आलमगीर ने स्थानीय थाने में जानकारी दी है कि इन सभी आरोपियों ने साइबर ठगी के माध्यम से 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में आगरा कलेक्ट्रेट के किशन लाल जो एसबीआई बैंक के खाताधारक हैं, उनके दो खातों से ये पैसे ट्रांसफर किए हैं।

Jamtara Online Fraud  : यूपी पुलिस ने बताया, कैसी की गई ठगी

प्रयागराज पुलिस ने बताया कि किशन लाल के खाता संख्या 204201 46657 में 22 अप्रैल 2023 को 42,17,813.38 रुपये थे। उनके खाते में नेट बैंकिंग के साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड की सुविधा थी। 23 अप्रैल 2023 को उनके मोबाइल नंबर पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नाम पर फर्जी बैंक अधिकारी बने साइबर ठग ने फोन किया। जिस नंबर से फोन किया गया उसी फोन धारक द्वारा 23 अप्रैल 2023 से क्रेडिट कार्ड से शापिंग की गई।

साथ ही उनके एसबीआई के खाते से रकम डेबिट होने का सिलसिला शुरू हो गया। फिर 30 अप्रैल 2023 को फोन करने को कहा तो उन्होंने अपने इसी नंबर से फोन किया। काल करने पर बताया गया कि उनके पैसे रिफंड नहीं हो पा रहे हैं। इसके बाद भी उनके खाते से पैसे डेबिट होते रहे। चार मई 2023 तक उनके इस खाते से 41 लाख रुपये से अधिक रकम निकाली जा चुकी थी।

Jamtara Online Fraud  : पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट से भी ट्रांसफर कराए पैसे

किशन लाल का उनकी पत्नी के साथ एक ज्वाइंट अकाउंट भी है। यह ज्वाइंट अकाउंट प्रयागराज के कालिंदीपुरम स्थित एसबीआई ब्रांच का है। इस खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं थी, लेकिन खाते से लिंक मोबाइल नंबर एक होने की वजह से इस खाते में जमा कुल 24,50,000 रुपये भी इन अपराधियों ने निकाल लिए।

23 अप्रैल से चार मई 2023 तक उनके दोनों खातों से कुल 65 लाख रुपये की निकासी कर ली गई। इतना ही नहीं, उनके क्रेडिट कार्ड से भी दो लाख रुपये से अधिक राशि की शापिंग की गई है। खाते से पैसों की निकासी का पता बैंक शाखा कालिंदीपुरम पर जाने पर हुआ। जिसके बाद प्रयागराज साइबर थाने में किशन लाल ने साइबर ठगी का केस दर्ज करवाया।

Jamtara Online Fraud  : ठगी के पैसे जमा कर कई अपराधी बन गए कारोबारी

लगातार पुलिस की दबिश के बावजूद भी जामताड़ा में साइबर ठगी के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं। एक दशक की अवधि में ठगी के जरिए कई अपराधियों ने ठगी के जरिए इतने पैसे इकट्ठे कर लिए हैं कि उस पैसे से कई तरह का बिजनेस और दुकानें खोलकर आराम से जिंदगी गुजार रहे हैं।

खुशी मेगा मार्ट नाम से रमजानी मोड पर जो दुकान है वह क्षेत्र की सबसे बड़ी दुकान है। इसे एक बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर की तर्ज पर बनाया गया है। जहां राशन से लेकर कपड़े समेत अन्य कई लग्जरी सुविधाओं वाले सामान मिलते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी सैंकड़ों ऐसी दुकानें हैं, जिसमें साइबर अपराधियों ने अपनी काली कमाई लगाई है।

Read Also-Curfew In Bangladesh : बांग्लादेश में लगा कर्फ्यू, आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन में 100 से अधिक मौत, उतरी सेना

Related Articles