Home » जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद एक आतंकवादी भी मारा गया

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद एक आतंकवादी भी मारा गया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क:  Kupwara Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। बुधवार सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ में नायक जीएनआर दिलवर खान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने कुछ दिन पहले मिली आतंकी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Kupwara Encounter: जवाबी कारवाई में जवानों ने एक आंतकी को मार गिराया

कुपवाड़ा जिले के कोवुत इलाके में सेना को आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। जिसके बाद भारतीय सेना ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी बीच जब बुधवार सुबह सेना ने आतंकियों को घेर लिया तो इस दौरान आतंकी फायरिंग करने लगे। जिसके बाद जवाबी कारवाई में सेना ने भी ताबड़तोड़ गोलीबारी की और इस बीच एक आतंकी को मार गिराया गया।

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के बट्टल एनकाउंटर में 1 जवान हुआ शहीद

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में 1 जवान की शहदत हुई है। शहीद जवान का नाम लांस नायक सुभाष चंद्र है। बताया जा रहा है कि, लांस नायक सुभाष चंद्र बड़ी बहादुरी और वीरता के साथ घुसपैठ कर रहे आतंकियों को खदेड़ा। वहीं लांस नायक सुभाष चंद्र ने अपनी टीम के साथ गोलियों और ग्रेनेड से आतंकियों पर हमला किया। जिसके बाद आतंकी पीछे भागने को मजबूर हुए। इस दौरान पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से गोलीबारी की गई। जो आतंकियों को घुसपैठ में मदद कर रही थी। हालाकि, लांस नायक सुभाष चंद्र डटे रहे और आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तानी आर्मी के भी छक्के छुटा दिये। इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया। वहीं दो आतंकियों को गोलियां लगी। साथ ही इस दौरान आतंकियों के अन्य ग्रुप ने हमला तेज कर दिया। जिसमें सुभाष चंद्र घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी जान चली गई।

Kupwara Encounter : अब तक 12 जवानों की हुई शहादत

इसी जुलाई महीने में अब तक आतंकियों की गोलीबारी में 12 जवानों की शहादत हो चुकी है। वहीं पहले 5 और 6 जुलाई को कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे। हालाकि इस दौरान 6 आतंकियों को भी मर गिराया गया था। जिसके बाद बौखलाए आतंकियों ने 8 जुलाई को कठुआ में सेना के ट्रक पर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इसके बाद अब 15 जुलाई की रात डोडा में आतंकी हमले में सेना के 4 जवानों की जान चली गई। वहीं सेना ने बताया कि मंगलवार को इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई और इस पर सतर्क जवानों ने उन संदिग्धों को रूकने को कहा। जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कहा कि, “आगे की गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक एनसीओ घायल हो गया। हालाकि ऑपरेशन जारी है।” अधिकारियों ने कहा कि घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया।

Related Articles