Home » आनलाइन सट्टा व जुआ का गेम खेलाने वाले छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के 6 व्यक्ति मझगांव से गिरफ्तार

आनलाइन सट्टा व जुआ का गेम खेलाने वाले छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के 6 व्यक्ति मझगांव से गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
Online Betting And Gambling Games
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : Online Betting And Gambling Games :    पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना अंतर्गत मझगांव में आनलाइन सट्टा एवं गेम खेलाने वाले छह साईबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जगन्नाथपुर एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज ने कहा कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी मझगांव में आनलाइन सट्टा व जुआ का गेम चलाते हुए दो-ढाई माह से फ्राड कर रहे हैं।

इसी के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति में छत्तीसगढ़ के मो. इरफान, रोहित सामर्थ, चेतन कुमार, मो. इमरान आलम, मोसिन खान और महाराष्ट्र के एहतेशाम जावेद शेख शामिल थे। सभी मझगांव में किराया का मकान लेकर आनलाइन गेम व जुआ का संचालन कर रहे थे।

इन साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल फोन, 3 लैपटाप, 11 एटीएम व डेबिट कार्ड, 13 चेकबुक व 6 पासबुक बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि साइबर अपराधी अब बड़े शहरों को छोड़कर छोटे ग्रामीण क्षेत्र को आशियाना बना रहे हैं। जिससे पुलिस की नजर ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पड़े। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में मकान भी आसानी के साथ किराया में मिल जाता है। जिससे कमान मालिक को उन लोगों के द्वारा मोटी रकम अदा की जाती है। जिससे बात बाहर में लिक नहीं होता है।

इसमें स्थानीय लोगों के आइडी कार्ड आदि लेकर स्थानीय बैंक में खाता खोला जाता है, इसके बाद बैंक से आनलाइन फ्राड व गेमिंग के जरिये आने वाले पैसा का निकासी पासबुक, एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड के द्वारा किया जाता है। इसमें बैंक प्रबंधकों की भी मिली भगत होती है। छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक कुमार विनोद, प्रदीप कुमार, मझगांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की , कुमारडुंगी थाना प्रभारी विनोद पासवान, धीरज कुमार, रामाधार सिंह समेत मझगांव व कुमारडुंगी थाना की पुलिस के जवान शामिल थे।

Online Betting And Gambling Games:  गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम व पता

– मो. इरफान, उम्र- 25 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम 161 वाड नं.-9 कबाडी दुकान के पास, मंकेश्वर वार्ड, थाना- सीटीकोथवाली, जिला- धामतरी (छत्तीसगढ़),

– रोहित सामर्थ, उम्र 21 वर्ष, स्थाई पता ग्राम- वार्ड नं0- 27, चन्द्र शेखर आजाद नगर, जोन- 01 भीटीसी, खुर्शीपार, थाना- छावनी, जिला- दुर्ग (छत्तीसगढ़),

– एहतेशाम जावेद शेख उम्र-19 वर्ष, स्थाई ग्राम- दिन दयाल वार्ड, थाना- रामनगर, जिला- गोंडिया, (महाराष्ट्र)
– चेतन कुमार, उम्र- 25 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम- चन्द्रशेखर आजाद नगर, वार्ड नं0-27, देना बैंक के पीछे सेक्टर 11, जोन- 01. स्ट्रीट- 06 खुर्शीपार, थाना- छावनी, जिला- दुर्ग (छत्तीसगढ़),

– मो. इमरान आलम, उम्र 25 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम- सुपेला पुरानी बस्ती, सड़क नं0-23 वाड नं0-12, थाना- सुपैला, जिला- दुर्ग (छत्तीसगढ़),

– मोसिन खान, उम्र- 40 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम- चन्द्रशेखर आजाद नगर, वार्ड नं0- 27, देना बैंक के पीछे सेक्टर 11, जोन- 01, स्ट्रीट- 06 खुर्शीपार, थाना- छावनी, जिला- दुर्ग (छत्तीसगढ़)

Online Betting And Gambling Games :  बरामद सामानों की विवरणी

– लियलमी कम्पनी का 10 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,

– रेडमी कम्पनी का 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,
– ओप्पो कम्पनी एक एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,

– वन प्लस कम्पनी का 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,
– विवो कम्पनी का एक एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,

– सेमसंग कम्पनी का 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन,
– पोको कम्पनी का 2 एन्ड्रोइड मोबाईल फोन,

– टेक्नो पूवा कम्पनी का एक मोबाईल फोन,
– डेल इंस्पाईरोन कम्पनी का तीन लैपटाप,

– बंधन बैंक का 5 चेकबुक,
– फेडरल बैंक का 3 चेकबुक,

– केनरा बैंक का 1 चेकबुक,
– इंडसलैण्ड बैंक का 2 चेकबुक,

– इक्वाटस स्माल फाईनेस बैंक 1 चेकबुक,
– कोटक महेन्द्र बैंक का 1 चेकबुक

– आइडीबीआइ बैंक का पासबुक- 2,
– केनरा बैंक का पासबुक- 1,

– कर्नाटका बैंक का पासबुक- 2,
– फेडरल बैंक का पासबुक- 1

– कर्नाटका बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड- 2,
– इंडेसलैण्ड बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड- 3,

– आइडीबीआइ बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड-2,
– केनरा बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड-1,

– फेडरल बैंक का एटीएम, डेबीट कार्ड- 3
– मोबाईल चार्जर- 5, तीन काले रंग का लेपटाप का चार्जर, दो सफेड रंग का बड़ा एक्सटेनशन बोर्ड

– तीन रजिस्टर जिसमें आनलाईन सट्टा, जुआ का हिसाब किताब

Read Als0-शराब दुकानों में चोरी का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

Related Articles