Home » अमेरिका में टॉरनेडो ने मचायी भयंकर तबाही, 21 की मौत, 42 घायल और 10 करोड़ लोग प्रभावित

अमेरिका में टॉरनेडो ने मचायी भयंकर तबाही, 21 की मौत, 42 घायल और 10 करोड़ लोग प्रभावित

by Rakesh Pandey
Tornado-Spawning Storms in US
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली :  Tornado-Spawning Storms in US: अमेरिका में रविवार को टॉरनेडो ने भयंकर तबाही मचाया। अमेरिका के ओक्लाहोमा, अरकंसास व टेक्सास राज्यों में टॉरनेडो के कारण 21 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 42 से ज्यादा लोग घायल है। ओलावृष्टि, तेज हवा से लगभग 10 करोड़ लोग प्रभावित है। तीन राज्यों ओक्लाहोमा, अरकंसास व टेक्सास में अमेरिकी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। 27 मई को भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जाती है। टॉरनेडो के कारण गैस लाइनें, ईंधन स्टेशन और बिल्डिंग सभी क्षतिग्रस्त हो चुके है।

Tornado-Spawning Storms – 136 से 165 किमी. प्रति घंटे से चल रही हवा

अमेरिका के ओक्लाहोमा, अर्कांसस व टेक्सास राज्यों में टॉरनेडो की तबाही पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नजर बनाये रखे हुए है। रेस्क्यू टीम ऑपरेशन चला रही है। सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका के केंटकी, मिसौरी, इलिनोइस व टेनेसी शहरों में हुआ है। यहां बड़े बड़े ओले गिरे है। 40 लाख लोग डर के साये में जी रहे है। यहां 136 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से तेज हवा चल रही है।

Tornado-Spawning Storms in US:  अरकंसास राज्य में इमरजेंसी घोषित

टॉरनेडो और भारी बारिश से टेक्सास में शनिवार को सात लोगों की मौत हो गयी। इसमें चार बच्चे भी शामिल थे। वहीं टॉरनेडो और भारी बारिश से अरकंसास में आठ लोगों ने जान गंवायी। गैस स्टेशन में 50 लोग फंसे हुए है। सभी तूफान खत्म होने के बाद गैस स्टेशन से निकलने को कहा गया है। अरकंसास में इमरजेंसी की घोषणा की गयी है। घोषणा अरकंसास की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने की है।

Tornado-Spawning Storms in US:  क्या है होता है टॉरनेडो

टॉरनेडोका मतलब होता है एक प्रकार का तूफान जो वायुमंडल में तेज़ घुमावदार हवाओं की वजह से उत्पन्न होता है। यह चक्रीय आकार का होता है और अक्सर उच्च तेज़ वायुमार्गों के क्षेत्रों में उत्पन्न होता है। ये तूफान अक्सर अप्रत्याशित रूप से उत्पन्न होते हैं और अपनी भयंकरता के कारण लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। ये आमतौर पर विशेषज्ञों द्वारा पहचाने और ट्रैक किए जाते हैं ताकि इससे लोगों को सुरक्षित रखा जाये।

Read Also-पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड, 2000 लोगों के दबे होने की आशंका

Related Articles