Home » FIRING IN BHAGALPUR : भागलपुर में ‍BJP नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, नशे के खिलाफ आवाज उठाने पर बदमाशों ने किया हमला

FIRING IN BHAGALPUR : भागलपुर में ‍BJP नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, नशे के खिलाफ आवाज उठाने पर बदमाशों ने किया हमला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में अपराध और नशे के कारोबार की बढ़ती समस्याओं के बीच एक बीजेपी नेता पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी की गई है। यह हमला खासतौर पर उस वक्त हुआ, जब बीजेपी नेता और पूर्व वार्ड पार्षद सदानंद मोदी ने इलाके में नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई थी। शनिवार शाम मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पानी टंकी के पास बदमाशों ने उन पर दो राउंड गोली चलाई। हालांकि, गनीमत यह रही कि यह हमला असफल रहा और उन्हें कोई चोट नहीं आई। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमले के पीछे इलाके के कुख्यात अपराधी सोनू बिहारी और उसके पिता सुनील बिहारी का हाथ हो सकता है। इन दोनों का नाम नशे के कारोबार में शामिल होने को लेकर पहले भी चर्चा में आ चुका है। सदानंद मोदी ने इस हमले को नशे के खिलाफ उनकी सक्रियता का प्रतिशोध बताया है। उन्होंने बताया कि नशे के कारण इलाके के युवा बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे और उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई बार चेतावनी दी थी।

नशे के खिलाफ आवाज उठाने पर की फायरिंग

बीजेपी नेता ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ लड़के यहां ड्रग्स और नशा का सेवन करते हैं, मैंने उन्हें कई बार मना किया। जब मैं वहां से गुजर रहा था, तो उन्होंने मुझे गालियां दीं और फिर वापस आकर मुझे निशाना बनाते हुए फायरिंग की। उन्होंने यह भी कहा कि हमला करने वाले लड़के ने अपने पिता सुनील बिहारी के साथ मिलकर ये वारदात अंजाम दी।

क्या बोले डीएसपी

इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं। सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि यह मामला हवाई फायरिंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी शुरू कर दी है। डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।

Read Also- Telangana Tunnel Rescue : चार लोगों का पता चला, लेकिन बचने की संभावना बेहद कम

Related Articles