Home » लोहरदगा में अपराधियों ने युवक काे मारी गोली, गंभीर

लोहरदगा में अपराधियों ने युवक काे मारी गोली, गंभीर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : लोहरदगा में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक युवक को गोली मार दी। यही नहीं अपराधियों ने युवक पर चाकू से भी जानलेवा हमला किया। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली युवक के दाहिनें बांह में लगी है। वहीं अपराधियों द्वारा किए गए चाकू के हमले से भी युवक घायल हुआ है। गंभीर अवस्था में युवक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बीआईडी बसार टोली निवासी भुनेश्वर साहू के पुत्र अभिषेक साहू (23 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं अपराधियों की पहचान लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव के रहने वाले रामलाल महतो के पुत्र राजन महतो और सदर थाना क्षेत्र के कुर्से गांव निवासी अशोक के पुत्र रोशनलाल के रूप में की गई है। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय पासवान ने सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली है। एसपी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभिषेक शहर के बीएफ कालेज के समीप चाइनिज फूड की दुकान में बैठकर चाऊमीन खा रहा था। इसी दौरान राजन और रोशन एक मोटरसाइकिल से वहां पर पहुंचे। दोनों हेलमेट पहने हुए थे। इसके बाद अपराधियों ने अभिषेक के पास पहुंच कर कहा कि वह हीरो बन गया है। जब तक अभिषेक कुछ कह पाता, तब तक एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर अभिषेक पर गोली चला दी। इसी दौरान गोली अभिषेक के दाहिनें बांह में लगी। इसके बाद अपराधियों ने चाकू से अभिषेक पर हमला किया। अभिषेक ने अपना बचाव किया तो चाकू से शरीर के कई स्थानों पर उसे गंभीर चोट लग गई।

इसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर बैठकर भंडरा की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने तत्काल अभिषेक को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles