Home » CTET 2023: देश के 211 केंद्रों पर 20 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा, अभ्यर्थी 18 से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड, CBSEने दी जानकारी

CTET 2023: देश के 211 केंद्रों पर 20 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा, अभ्यर्थी 18 से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड, CBSEने दी जानकारी

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2023)को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार 20 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 18 अगस्त को फाइनल एडमिट कार्ड जारी करेगा। ऐसे में अभ्यर्थी 18 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यह परीक्ष दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी की परीक्षा देश के लगभग 73 शहरों के 211 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्ष में शमिल होने के लिए करीब 32.45 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

क्या है CTET का महत्व

CTET एक एलिजिबिलिटी टेस्ट है। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप केन्‍द्र सरकार द्वारा निकली जाने वाली प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं। इस लिए इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

एग्जाम पैटर्न व पासिंग मार्क्स

अगर हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की बात करें तो इसमें सभी प्रश्न एमसीक्यू होते हैं। इसमें चार ऑप्शन होते हैं। उनमें से एक उत्तर सही होगा। इसमें दो पेपर होते हैं। पेपर-1 पास करने के बाद आप पहली से पांचवीं क्लास तक के लिए टीचर बनते हैं। वहीं पेपर-2 पास करने के बाद छठवीं से आठवीं के लिए टीचर बन सकते हैं। अगर पासिंग मार्क्स की बात करें तो इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी यानी 150 में से 90 नंबर प्राप्त करना जरूरी होता है। वहीं आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी है।

CTET में शामिल होने की क्या है योग्यता

CTET के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पास होना जरूरी है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी. एड.) में फर्स्ट ईयर में पास होनेवाला भी अपियर हो सकता है ।

Related Articles