सेंट्रल डेस्क: CUET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या सीयूईटी पीजी 2024 के लिए परीक्षा शहर की जानकारी संबंधी पर्चियां (सिटी स्लिप) जारी कर दी हैं। उम्मीदवार इसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET 2024 : परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां
सीयूईटी पीजी 2024 का विस्तृत कार्यक्रम 27 फरवरी को घोषित किया गया था। परीक्षा 11 से 28 मार्च तक सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी।
नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 7 मार्च को जारी किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा 157 विषययो के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 462589 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा का रिजल्ट फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद जारी किया जाएगा। परीक्षा के तीन सप्ताह बाद आंसर-की और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
READ ALSO : CHAKRADHARPUR : रेलमंडल के 28 मुख्य टिकट निरीक्षकों को लेवल 8 में मिली पदोन्नति