Home » कौन है दलजीत कौर, दूसरी बार तलाक को लेकर क्यों है चर्चा में, जानें

कौन है दलजीत कौर, दूसरी बार तलाक को लेकर क्यों है चर्चा में, जानें

by The Photon News Desk
Daljeet Kaur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। Daljeet Kaur : टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी नए प्रोजेक्ट या रोल के लिए नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर। बता दें कि साल 2009 में बिग बॉस फेम शालीन भनोट को तलाक देने के बाद 2023 में दलजीत कौर ने अफ्रीका के बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी।

सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि दलजीत अपने दूसरे पति निखिल पटेल से अलग हो रही हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

पहली शादी टूटी, दोबारा हुआ प्यार फिर शादी

दलजीत (Daljeet Kaur ) पहली बार साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। उनका एक बेटा जेडन भी है। हालांकि, साल 2015 में घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद 2023 में दलजीत ने केन्याई बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की थी। शादी के बाद दलजीत अपने बेटे के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं।

क्या बिगड़ गए हैं रिश्ते, क्यों हटाया सरनेम?

हाल ही में दलजीत(Daljeet Kaur)सोशल मीडिया से निखिल का सरनेम हटाकर वापस अपना असली नाम “दलजीत कौर” कर लिया है। साथ ही, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से निखिल के साथ मौजूद सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं। इसके अलावा, वह जनवरी में अपने बेटे के साथ अचानक वापस मुंबई लौट आईं। इन सभी घटनाओं ने इस अटकल को हवा दी है कि उनकी शादी ठीक नहीं चल रही है। कुछ सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच इनकम्पैटिबिलिटी के मुद्दे थे, जिसके कारण दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

Daljeet Kaur ने तोड़ी चुप्पी!

हालांकि, इन सभी अफवाहों के बीच खुद दलजीत ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने दूसरे पति से अलग होने का फैसला लिया है। लेकिन, उन्होंने इसी वीडियो में यह भी कहा कि उन्हें गलत तरीके से कोट न किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि “कुछ समय पहले मैंने यू ट्यूब पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें मेरी तलाक की खबर दिखाई गई थी। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने खुद कभी इस बारे में बात नहीं की है।”

अब आगे क्या?

फिलहाल दलजीत (Daljeet Kaur )और निखिल की तरफ से अभी तक तलाक लेने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दलजीत के सोशल मीडिया पोस्ट और उनकी वापसी को उनके निजी फैसले की ओर इशारा माना जा सकता है, लेकिन अभी तक पूरे मामले को तलाक की पुष्टि नहीं माना जा सकता। ऐसे में इंतजार करना होगा कि आने वाले समय में दलजीत या निखिल इस बारे में खुलकर कुछ कहते हैं या नहीं।

READ ALSO : केके पाठक ने पत्र लिखकर डीएम को हड़काया, कहा- चुनाव कार्य के लिए सिर्फ शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों के भवनों का इस्तेमाल क्यों

Related Articles