Home » DANAPUR POLICE : पटना में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी ‘लंगड़ा’ गिरफ्तार

DANAPUR POLICE : पटना में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी ‘लंगड़ा’ गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: दानापुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के कुख्यात अपराधी राजू यादव उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से न केवल पुलिस को बड़ी राहत मिली है, बल्कि इससे यह भी साबित होता है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गति बढ़ी है।

कौन है राजू यादव उर्फ लंगड़ा?

राजू यादव उर्फ लंगड़ा सारण जिले के चकिया डोरीगंज थाना क्षेत्र का निवासी है, जो पिछले कई वर्षों से कई गंभीर आपराधिक मामलों में फरार था। इस पर कुल 9 मामले दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, अवैध हथियार रखने और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। अपराध की दुनिया में इसका नाम लंबे समय से चर्चा में रहा है। राजू यादव का गिरोह बालू माफिया से जुड़ा हुआ था और उसने कई इलाके में अवैध रूप से बालू का व्यापार किया था।

कौन-कौन से मामले दर्ज हैं?

दानापुर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि राजू यादव पर कुल 9 मामलों का आरोप है। इनमें भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र में तीन मामले शामिल हैं, जिनमें रंगदारी वसूलने, आर्म्स एक्ट और अन्य अपराधों का आरोप है। इसके अलावा, छपरा के डोरीगंज में भी इस पर चार मामले दर्ज हैं, और पटना के बिहटा में दो मामले हैं। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी।

गिरफ्तारी की कार्रवाई

दानापुर पुलिस को यह सफलता नासरीगंज बिस्कूट फैक्ट्री मोड़ के पास मिली। यहां पुलिस गश्त कर रही थी और इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसे पुलिस ने तुरंत पूछताछ के लिए थाने लाया। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि बिहार का कुख्यात अपराधी राजू यादव उर्फ लंगड़ा है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

पटना में बहन के यहां छिपा था लंगड़ा

पूछताछ में यह भी सामने आया कि राजू यादव पटना के मनेर थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान में अपनी बहन के घर पर रहकर अपना बालू का धंधा चला रहा था। वह यहीं से अपनी आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहा था। मनेर थाना क्षेत्र के नागा टोला में वह लगातार अपनी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था और स्थानीय लोगों को धमकाकर बालू का धंधा करता था।

पुलिस की बड़ी सफलता

दानापुर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है और कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की सफलता का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि राजू यादव को गिरफ्तार कर बिहटा पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे आगे की पूछताछ जारी है।

राजू यादव का आपराधिक इतिहास

राजू यादव उर्फ लंगड़ा का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। वह पहले भी कई बार पुलिस के रडार पर रहा है और इसके खिलाफ कई बार मामला दर्ज हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वह बच निकलने में कामयाब हो जाता था। इसके गिरोह ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में दहशत फैला रखी थी।

इस गिरफ्तारी को पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि के रूप में माना है, क्योंकि इससे इलाके में अपराधियों के बीच एक सख्त संदेश जाएगा कि कानून से कोई भी बच नहीं सकता। राजू यादव की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य फरार अपराधी भी जल्द पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं।

Read Also- महाकुंभ 2025: संगम स्थली पर भगदड़ के बाद अमृत स्नान रद्द, अब बसंत पंचमी पर होगा अगला स्नान

Related Articles