Home » Danish Ali Suspended: सांसद दानिश अली बसपा से निलंबित, पार्टी के निर्देशों का नहीं कर रहे थे पालन

Danish Ali Suspended: सांसद दानिश अली बसपा से निलंबित, पार्टी के निर्देशों का नहीं कर रहे थे पालन

by Rakesh Pandey
Danish Ali Suspended
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क: बहुजन समाज पार्टी ने अपने लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया है (Danish Ali Suspended From Party)। बसपा ने अली पर ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सांसद हैं। पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दानिश अली को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दी है। सतीश चंद्र मिश्रा के पत्र में लिखा है कि दानिश अली को कई बार मौखिक रूप से निर्देश दिए गए थे कि वे पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ जाकर बयानबाजी न करें

लेकिन, उन्होंने लगातार पार्टी के खिलाफ काम किया। इस वजह से उन्हें पार्टी से निकाला जा रहा है। पार्टी की तरफ से बताया गया कि साल 2018 में एचडी देवगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप में दानिश अली कार्य कर रहे थे।कर्नाटक में साल 2018 के आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा गया था। इस गठबंधन में दानिश अली देवगौड़ा की पार्टी की तरफ से काफी सक्रिय रहे थे।

पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे दानिश

उन्होंने बताया कि ‘कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद एचडी देवगौड़ा के अनुरोध पर अमरोहा से बसपा के प्रत्याशी के रूप में दानिश को टिकट दिया गया। इस टिकट के दिए जाने के पहले एचडी देवगौड़ा ने आश्वासन दिया था कि आप बसपा का टिकट मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी की सभी नीतियों और निर्देशों का पालन करेंगे। पार्टी के हित में ही कार्य करेंगे। इस आश्वासन को दानिश अली ने भी दोहराया था। इसके बाद उन्हें बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई थी और अमरोहा से चुनाव लड़ाकर और जीत दिलाकर लोकसभा में भेजा गया।

लेकिन, पार्टी को दिए आश्वासन को भूलकर अब पार्टी विरोधी गतिविधियों में ही लिप्त हो गए। ऐसे में बसपा के पास और कोई रास्ता नहीं बचा, जिसके चलते तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित किया गया।’

Danish Ali Suspended

Danish Ali Suspended: निलंबन पर दानिश बोले- बहनजी का आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण

बसपा द्वारा कुंवर दानिश अली की सदस्यता वापस लिए जाने पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। अपने एक्स अकाउंट पर दानिश ने लिखा, ‘मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगा कि उन्होंने मुझे बसपा का टिकट दे कर लोकसभा का सदस्य बनने में मदद की। बहन जी ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला। उनका आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से बसपा को मजबूत करने का प्रयास किया है कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया हैः इस बात की गवाह मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता है।

मैंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया है और करता रहूंगा। चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता की संपत्तियों की लूट के ख़िलाफ भी मैंने आवाज उठाई है और उठाता रहूंगा, क्योंकि यही सच्ची जनसेवा है। यदि ऐसा करना जुर्म है, तो मैंने ये जुर्म किया है और मैं इसकी सजा भुगतने को तैयार हूं। मैं अमरोहा की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप की सेवा में हमेशा हाज़िर रहूंगा।’

महुआ मोइत्रा को लेकर भी किया विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सदन में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दानिश अली ने कई विपक्षी नेताओं से बात की थी। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी दानिश अली से मुलाकात हुई थी। वहीं, दानिश अली लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को लेकर भी संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन नजर आए थे|

 

READ ALSOविधायक-सांसद को छोड़ें, हेमंत के घर छापेमारी करे जांच एजेंसी, हजारों करोड़ मिलेंगे: ढुलू महतो

Related Articles