जमशेदपुर: शहर के कई निजी स्कूलो ने 2024 में इंट्री कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। इसके तहत अलग अलग स्कूलों में सितंबर से लेकर नवंबर तक आवेदन फार्म भरा जाएगा। अधिकतर स्कूलों में फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा।
वहीं कुछ में ऑनलाइन के साथ ही ऑफ लाइन फार्म भी भरा जाएगा। वहीं कई स्कूल अगले एक से दो सप्ताह में तिथि घोषित करेंगे। विदित हो कि शहर के निजी स्कूलों के 8 हजार सीटों पर इस प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया जाएगा। अभिभावक स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही जोअभिभावक अपने बच्चे का दाखिला कराने की तैयारी कर रहे हैं वे बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, आधार जैसे दस्तावेज अभी से तैयार कराकर रख लें। मालूम हो कि निजी स्कूलों के 8 हजार सीटों पर दाखिले के लिए करीब 60 हजार आवेदन फार्म भरे जाते हैं। ऐसे में हर सीट पर करीब 8 दावेदार होते हें।
इस तरह पूरी होगी आवेदन की प्रक्रिया:
निजी स्कलों के इंट्री कक्षा में दाखिले की बात करें तो यह करीब 5 महीने तक चलेगी। इसके तहत सितंबर से नवंबर तक आवेदन फार्म भरा जाएगा। जबकि दिसंबर में आवेदन फार्म की स्क्रूटनी होगी। वहीं 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच लाटरी के जरिए स्कूल बच्चों के नाम का चयन करेंगे। जबकि जनवरी के तीसरे शनिवार चयनित बच्चों के नाम की सूची स्कूलों की ओ से जारी की जाएगी। जिसके आधार पर दाखिला लिया जाएगा।
इस बार आरक्षित सिटों के लिए भी भरा जाएगा जाएगा ऑनलाइन फार्म:
राईट टू एजुकेशन के तहत शहर के निजी स्कूलों में आरक्षित 25 प्रतिश सीटों पर नामांकन के लिए इस बार जिला शिक्षा विभाग भी ऑनलाईन आवेदन लेगा। इससे संबंधित विस्तृत कार्यक्रम विभाग की ओर से अगले महीने जारी किया जाएगा। विवि ने इसके लिए पोर्टल तैयार किया जाएगा। जिसपर जाकर अभिभावक आवेदन कर सकेंगे।
READ ALSO : डेंगू से जमशेदपुर में बिगड़ी हालात, अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, रोजाना हो रहा हंगामा
जानिए किस स्कूल में कब भरा जाएगा आवेदन फार्म:
स्कूल का नाम: फार्म भरने की तिथि, इंट्री क्लास
गुलमोहर स्कूल: 1 से 15 अक्टूबर , नर्सरी
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को: 1 से 20 अक्टूबर, नर्सरी
शिक्षा निकेतन: 9 से 16 अक्टूबर, नर्सरी
विवेक विद्यालय: 16 से 29 अक्टूबर, एलकेजी
जेपीएस: 18 सितम्बर से 31 अक्टूबर, नर्सरी
एआईडब्ल्यूसी एकेडमिक ऑ एक्सलेंस: 27 सितम्बर से 18 अक्टूबर, नर्सरी
बारीडीह हाई स्कूल: 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर में, नर्सरी
वेली व्यू: 1 से 31 अक्टूबर, नर्सरी
काशीडीह हाईस्कूल: 13 से 19 अक्टूबर, नर्सरी
सेंटमेरीज इंग्लिश स्कूल: 3 से 19 अक्टूबर, नर्सरी
राजेंद्र विद्यालय: 1 अक्टूबर से, एलकेजी