रांची: झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची ने 1 से 8वीं कक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। इसके तहत यह परीक्षा 20 से 23 दिसंबर के बीच आयाेजित की जाएगी। हालांकि पहले यह परीक्षा 28 से 30 नवंबर तक आयाेजित हाेनी थी। लेकिन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची की ओर से प्रश्न पत्र प्रकाशित करने का टेंडर समय पर जारी नहीं करने की वजह से प्रश्न पत्रों की छपाई नहीं हुई और अर्द्ध वार्षिक परीक्षा स्थगित करते हुए दिसंबर में परीक्षा आयाेजित कराने का फैसला लिया गया।
कक्षा 1 से 8वीं तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि घाेषित
परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाहन से 02:30 बजे अपराहन तक आयोजित होगी जिसमें प्रथम पाली 09:30 बजे पूर्वाहन से 11:30 बजे पूर्वाहन तक होगा तथा 01 घंटा पश्चात द्वितीय पाली का आयोजन अपराहन 12:30 से अपराहन 02:30 तक होगा।।
15 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल:
राज्य में 1 से 8वीं कक्षा तक के अर्धवार्षिक परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र शामिल हाेंगे। यह परीक्षा सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक, माॅडल व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयाें के बच्चाें के लिए आयाेजित की जाएगी। सभी स्कूलाें काे इस परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा परीक्षा को लेकर जारी हुआ यह निर्देश:
:: कक्षा-01 की परीक्षा मौखिक होगी।
:: कक्षा-02 से कक्षा-08 के प्रश्न वस्तुनिष्ठ, लघुउत्तरीय तथा दीर्धउत्तरीय प्रकार के होंगे।
:: कक्षा 02 से कक्षा 08 में प्रत्येक विषय के लिए 02 घंटा का समय निर्धारित होगा।
:: मुद्रित प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका के माध्यम से परीक्षा आयोजित होगी जिसमें छात्र/छात्राओं को निर्धारित स्थान पर उत्तर लिखना होगा तथा निर्धारित समय पश्चात इस प्रश्नपत्र-सह-उत्तरपुस्तिका को शिक्षक मूल्यांकन हेतु जमा ले लेंगे।
:: कक्षा 01 से 05 तक के प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंक निर्धारित है।
:: कक्षा 06 से 08 तक के प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंक निर्धारित हैं परंतु गणित, विज्ञान और समाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक का लिखित तथा 10-10 अंक के प्रोजेक्ट कार्य (कुल 50+10=60) के लिए निर्धारित किया गया है।
:: 40 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक विषय में कुल अंक 100 होंगे।
:: अर्द्धवार्षिक / योगात्मक-मूल्यांकन (एसए-1) 2023-24 का मूल्यांकन कार्य संकुल स्तर पर किया जाएगा।
READ ALSO :