Home » DDU News: गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा तिथियों में बदलाव, नई समय-सारिणी जारी

DDU News: गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा तिथियों में बदलाव, नई समय-सारिणी जारी

वार्षिक परीक्षा 2025 के व्यक्तिगत, संस्थागत, भूतपूर्व, अंक सुधार और बैक पेपर की तिथियां भी बदली गई हैं।

by Anurag Ranjan
DDU : गोरखपुर विश्वविद्यालय में होगा सुविधाओं का विस्तार, जानें कैसे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) और उसके संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही सम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं की नई संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है। यह निर्णय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण लिया गया है।

सम सेमेस्टर की परीक्षाओं की नई तिथियां

DDU के परीक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार निम्न तिथियों में संशोधन किया गया है:

4 मई की परीक्षा अब 11 मई को होगी।
14 मई की परीक्षाअब 3 जून को आयोजित की जाएगी।
15 मई की परीक्षा अब 4 जून को होगी।
21 मई (दोपहर 1 से 4 बजे) की परीक्षा अब 28 मई को होगी।
21 मई (सुबह 8 से 11 बजे) की परीक्षा अब 29 मई को आयोजित की जाएगी।

माइनर पेपर की भी नई परीक्षा तिथि

AEEDU 201, AEEDU 202 और AEEDU 2023 के माइनर पेपर जो कि पहले 31 मई को होने थे, अब 2 जून को दोपहर 2:30 से 4:00 बजे तक होंगे।

वार्षिक परीक्षा 2025 की तिथियों में भी बदलाव

वार्षिक परीक्षा 2025 के व्यक्तिगत, संस्थागत, भूतपूर्व, अंक सुधार और बैक पेपर की तिथियां इस प्रकार बदली गई हैं:

4 मई की परीक्षा अब 11 मई को होगी।
14 मई की परीक्षा अब 23 मई को होगी।
15 मई की परीक्षा अब 26 मई को आयोजित की जाएगी।

इन विषयों की समय-सारिणी वेबसाइट पर उपलब्ध

गोरखपुर विश्वविद्यालय ने स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी कर दी है। जिन पाठ्यक्रमों की समय-सारिणी वेबसाइट पर उपलब्ध है, वे हैं:

एमएस (AI)
बीसीए (ML & DC)
बीसीए (IoT)

Read Also: Prayagraj: गर्मी के कारण 1 से 8वीं तक स्कूलों के समय में बदलाव, बीएसए ने जारी किया आदेश

Related Articles