घाटशिला : थाना क्षेत्र के भदुआ पंचायत अर्न्तगत पुनगोड़ा गांव के कासुगोड़ा जंगल में बुधवार की सुबह संदेहास्पद अवस्था में बकरी चरा रहे कुछ लोगों ने एक अज्ञात शव को जमीन में औंधे मुंह लेटे देखा। इसकी जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर काफी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जंगल में शव मिलने के खबर से गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

शव की शिनाख्त
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। शव की पहचान हुलूंग चौक निवासी शुक्रा मानकी के रुप में हुई। शव को देखने से लग रहा था कि शव पिछले दो-तीन दिन से पड़ा है।
जंगल में जाने को लेकर उठ रहे कई सवाल
मृतक शुक्रा मानकी हुलूंग चौक पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में काम करता था। परिजनों ने बताया कि शुक्रा सोमवार की सुबह बकरी के लिए पत्ता लाने जंगल गया था। लेकिन वह अपने घर से लगभग तीन से चार किलोमीटर घोर जंगल में पत्ता लाने क्यों गया, उसके शरीर पर कपड़ा क्यों नहीं, पांव में चप्पल भी नही? इस पर परिजन कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं।
क्यों नहीं की खोजबीन, ना थाना में रिपोर्ट लिखवाई
ग्रामीणों का कहना था कि वह पत्ता ही लाने गया था तो दो दिनो तक उनके परिजन ने उन्हे खोजबीन क्यों नही किया ना ही थाना में किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट लिखवाई गई थी।
परिजनों को सौंप दिया गया शव
पुलिस ने शव के पंचनामा के बाद घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इस संबंध में थाना के एसआई पंकज कालिंदी ने बताया कि शव पर किसी तरह के कोई निशान नही पाये गये है। परिवार वालों के अनुसार उसे र्मिगी की बिमारी थी हो सकता है जंगल में जिस समय पत्ता लाने वह गया, उसी समय र्मिगी का दौरा आ गया हो लेकिन असली मामला का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

