राउरकेला: राउरकेला सेक्टर 19 थाना अंतर्गत इस्पात जनरल हॉस्पिटल चौक के समीप एक अनजान व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना मिलते पर सेक्टर 19 थाना के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शव एक बिजली के पोल के पास पड़ा दिखा। आशंका व्यक्त की जा रही है कि करंट लगने से मौत हुई है।

मरने वाले की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। सेक्टर-19 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा शव की पहचान के लिए पुलिस ने सभी थानों को लाश की फोटो भेज दी है।
READ ALSO : JHARKHAND : साहिबगंज में हादसा: राजमहल के युवक की बाइक बिजली के खंभे से टकराई, मौत
बारिश के दिनों में रहे सावधान, कभी भी हो सकती है दुर्घटना
विशेषज्ञों की माने तो बारिश के दिनों में बिजली के पोल,बिजली के तार और बिजली के ट्रांसफार्मर के इर्द-गिर्द जाने से परहेज करना चाहिए। दुर्घटना के कारण बन सकता है। कई बार अर्थिंग में करंट प्रवाहित होने से लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं।

