देवघर : हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर मधुपुर नवापतरो रेल मार्ग पर पोल संख्या 279-9 -11के निकट अप रेलवे ट्रैक पर गडिया गांव के समीप रविवार को 40 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है । रेलवे ट्रैक के बीच युवक का शव रहने की सूचना पर रेल प्रशासन ने अप रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन तुरंत बंद कर दिया । बताया जाता है कि हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन मधुपुर स्टेशन से खुलने के बाद चालक ने रेलवे ट्रैक पर शव देखा । इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को दी ।
देवघर के मधुपुर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला युवक शव
जानकारी मिलने पर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन परिचालन रोक दिया । फिर इसकी जानकारी रेल पुलिस और लोकल पुलिस को दी गई । सूचना पर मधुपुर आरपीएफ के एएसआइ डीएन सिन्हा और मधुपुर लोकल थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुजुर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे । वहां आसपास ग्रामीण से घटना की जानकारी लेने के बाद पंचनामा करके शव को रेलवे ट्रैक से हटाया | फिर रेल परिचालन प्रारंभ हुआ ।
इस बीच मधुपुर में हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही । ट्रेन परिचालन प्रारंभ होने से रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली । इधर पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है । युवक की पहचान नहीं हो पाई है । पहचान होने के बाद भी मामला स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है ।
फिलहाल मधुपुर पुलिस इस मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
READ ALSO : गोड्डा में स्नान करने गई विवाहिता की तालाब में डूबने से मौत, परिवार में मातम