सेंट्रल डेस्क: WWE के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक The Undertaker ने एक बार फिर रिंग में चौंकाने वाली एंट्री लेकर सबको हैरान कर दिया। WWE NXT के हालिया एपिसोड में डैडमैन की अचानक मौजूदगी ने फैंस को झकझोर कर रख दिया। सिर्फ एंट्री ही नहीं, टेकर ने मौजूदा चैंपियन ओबा फेमी को खुली चेतावनी भी दी – जिससे अब सवाल उठने लगे हैं: क्या Undertaker फिर से इन-रिंग एक्शन में वापसी करेंगे?

NXT बैटल रॉयल से पहले The Undertaker ने बढ़ाई सनसनी
NXT की जनरल मैनेजर ऐवा ने घोषणा की कि अगले हफ्ते 25 रेसलर्स के बीच एक जबरदस्त बैटल रॉयल मुकाबला होगा, जिसके विजेता को NXT चैंपियनशिप के लिए Battleground इवेंट में ओबा फेमी से भिड़ने का मौका मिलेगा। लेकिन इस बीच जब ओबा फेमी ने प्रतियोगियों को हल्के में लिया, तो माहौल पूरी तरह बदल गया — तभी रिंग में गूंजीं The Undertaker की घंटियां और उन्होंने धमाकेदार एंट्री ली।
टेकर ने फेमी को इशारों में चेताया और यह संकेत भी दिया कि उनकी वापसी पूरी नहीं हुई है। इससे WWE फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई।
LFG और नए स्टार्स की एंट्री ने बढ़ाई सस्पेंस
Undertaker ने यह भी कहा कि “LFG” में कुछ ऐसे नाम हैं जो ओबा फेमी को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। इसके तुरंत बाद शिलह हि, जेस्पर ट्राय और एंथनी लुक की एंट्री हुई, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि कहीं टेकर LFG के साथ मिलकर नए चैप्टर की शुरुआत तो नहीं कर रहे?
क्या Undertaker करेंगे इन-रिंग वापसी?
The Undertaker का आखिरी आधिकारिक मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच था, जिसमें जीत के साथ उन्होंने रिटायरमेंट ली। उन्हें 2022 में WWE Hall of Fame में शामिल किया गया था। लेकिन 2025 की शुरुआत में Netflix पर Raw के डेब्यू शो में उनकी बाइक एंट्री और रिया रिप्ली के साथ जश्न ने एक बार फिर उनकी वापसी की संभावनाओं को हवा दी।
अब NXT में अचानक से हुई उनकी मौजूदगी और ओबा फेमी को दी गई चेतावनी इस ओर इशारा कर रही है कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई।
Read Also: IPL Controversy: ‘चंपक’ नाम पर विवाद, BCCI को हाईकोर्ट से नोटिस जारी

