Home » टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती कल, आज रोशनी से सराबोर होगी लौहनगरी, देखें तस्वीरें

टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती कल, आज रोशनी से सराबोर होगी लौहनगरी, देखें तस्वीरें

by The Photon News Desk
decoration jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/decoration jamshedpur : टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 185वीं जयंती 3 मार्च को मनाई जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए टाटा संस के चेयरमैन एन चंदशेखरन शनिवार को दोपहर में ही शहर आ जाएंगे।

decoration jamshedpur

यहां शाम 6.30 बजे जुबिली पार्क की विद्युत सज्जा का बटन दबाकर उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही न केवल जुबिली पार्क, बल् पूरी लौहनगरी रोशनी से सराबोर हो जाएगी।

decoration jamshedpur

इस मौके पर चेयरमैन के साथ मुंबई से टाटा समूह के अन्य निदेशक भी उपस्थित रहेंगे। इनमें से कुछ जुबिली पार्क की लाइटिंग देखने आएंगे, जबकि कुछ 3 मार्च को टाटा स्टील के कंपनी परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे।

decoration jamshedpur

चेयरमैन 3 माच को ही सुबह लगभग 10 बजे बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क में शहरवासियों को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि इस बार भी स्वास्थ्य कारणों से टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा शहर नहीं आ रहे हैं।

decoration jamshedpur

Related Articles