Home » Delhi News : एआई टूल्स से छात्रा की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Delhi News : एआई टूल्स से छात्रा की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Delhi News : नकली सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर कर रहा था साइबर उत्पीड़न

by Anurag Ranjan
arrest- delhi- news-
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम जिले में एक कॉलेज छात्रा को निशाना बनाकर इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और पालम गांव से 21 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित टूल्स की मदद से छात्रा की असली तस्वीरों को आपत्तिजनक रूप में बदला और उन्हें नकली इंस्टाग्राम अकाउंट्स से अपलोडकर पोस्ट कर दिया। 

अमित गोयल (आईपीएस) ने बताया कि 16 जून को पीड़िता ने शिकायत दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से तस्वीरें लेकर उन्हें मॉर्फ कर रहा है और रोज नए नकली इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उन्हें पोस्ट कर रहा है। इन तस्वीरों के साथ अभद्र टिप्पणियां और गलत बातें लिखी जा रही थीं। इतना ही नहीं, आरोपी इन फर्जी अकाउंट्स से पीड़िता और उसके जानने वालों को फॉलो रिक्वेस्ट भेज रहा था, जिससे उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही इस ऑनलाइन गतिविधि से पीड़िता मानसिक तनाव में आ गई। उसे डर था कि ये पोस्ट उसके कॉलेज और सामाजिक दायरे में गलत संदेश देंगे। इस स्थिति से परेशान होकर उसने साइबर थाना, दक्षिण-पश्चिम जिले में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच से पुलिस को कुछ डिजिटल सुराग मिले। नकली अकाउंट्स किसी सत्यापित नंबर या ईमेल से नहीं जुड़े थे, जिससे जांच मुश्किल थी।फिर भी, एसआई प्रियंका के नेतृत्व में बनी टीम ने साइबर निगरानी और डिजिटल प्रोफाइलिंग के जरिए आरोपी की पहचान की और पालम गांव स्थित उसके संभावित ठिकानों पर नजर रखी। कुछ दिनों की निगरानी के बाद युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने पीड़िता से पुराने मतभेद और व्यक्तिगत आक्रोश के चलते यह हरकत की थी।

पुलिस ने उसके पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया है, जिसमें पीड़िता की मॉर्फ की गई तस्वीरें, एआई टूल्स और फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट्स से जुड़ी जानकारियां मिली हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की घटना के होने पर पीडि़ता तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से करें। पुलिस पीड़ित की पहचान को गुप्त रखते हुए कार्रवाई करती है, ताकि उसके सामाजिक छवि को कोई नुकसान न पहुंचे।

Read Also: Delhi Encounter : सराय काले खान में मुठभेड़, कुख्यात डकैत ललित घायल और गिरफ्तार

Related Articles