Home » Delhi CM house row: ‘शीशमहल’ दिखाने पहुंचे AAP नेता, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका

Delhi CM house row: ‘शीशमहल’ दिखाने पहुंचे AAP नेता, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को प्रधानमंत्री आवास को मीडिया की जांच के लिए खोलने की चुनौती दी थी और सच्चाई सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री के बंगले का भी दौरा करने की पेशकश की थी।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता सीएम हाउस पर चल रहे शीशमहल वाले कमेंट को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। नया मामला यह हुआ कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आज जबरन सीएम हाउस में घुसने लगे। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद संजय सिंह और पुलिस ने काफी देर तक बहस चली। पुलिस ने उन्हें रोके जाने के पीछे पुलिस ने सुरक्षा कारणों को वजह बताई।

मीडिया के साथ सीएम हाउस पहुंचे संजय सिंह व सौरभ भारद्वाज
बुधवार को आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज मुख्यमंत्री आवास के दौरे पर मीडिया का नेतृत्व करेंगे। मीडिया के साथ-साथ चल रहे आप नेताओं को रोकने के लिए सीएम हाउस के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी। आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाएं है, अगर ऐसा है, तो दिखाया जाना चाहिए।

पुलिस के रोके जाने पर सड़क पर दिया धरना
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए। हमें बेवजह रोका जा रहा है। बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गए और धरना देने लगे। आप नेता भारद्वाज ने कहा कि हम बीजेपी नेताओं को सीएम हाउस दिखाना चाहते है। इसके बाद हम पीएम हाउस भी जाएंगे, वहां की भी सुविधाएं दिखाएंगे।

बीजेपी के शीशमहल वाले बयान पर मचा है घमासान
दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान सीएम हाउस को ‘शीशमहल’ में तब्दील कर दिया गया। भारद्वाज और सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वे पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास भी लेकर जाएंगे, जिसे आम आदमी पार्टी ने ‘राज महल’ कहा है और दावा किया है कि इसके निर्माण में 2700 करोड़ रुपये की लागत आई है।

‘राजमहल’ बनाम ‘शीशमहल’
आप द्वारा की गई ‘राज महल’ वाली टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई उस टिप्पणी के बाद आई, जिसमें उन्होंने खर्चीली जीवनशैली जीने का आरोप लगाया था। भारद्वाज ने कहा, ”वादे के मुताबिक हम सुबह 11 बजे छह फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर जाएंगे और गोल्डन कमोड, स्वीमिंग पूल और मिनी बार खोजेंगे जिसके बारे में बीजेपी का दावा है कि वहां मौजूद है।

महंगी फिटिंग और लग्जरी सामान को लेकर है चर्चा में
उन्होंने कहा, ‘दोनों संपत्तियां सरकारी आवास हैं, जिन्हें कोविड महामारी के दौरान करदाताओं के पैसे से बनाया गया था। अगर फंड के दुरुपयोग का आरोप है तो दोनों को जांच का सामना करना चाहिए। 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला रेनोवेशन, महंगी फिटिंग और लग्जरी घरेलू सामानों में कथित अनियमितताओं को लेकर विवादों के केंद्र में रहा है।

पीएम आवास को मीडिया जांच के लिए खोलने की आप ने दी चुनौती
बीजेपी ने इन आरोपों को अपने विधानसभा चुनाव अभियान का केंद्र बिंदु बनाया है और बंगले को ‘शीश महल’ करार दिया है। दिल्ली बीजेपी के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि केजरीवाल के घर खाली करने के बाद से ‘गोल्डन कमोड’ सहित कई कीमती सामान गायब हैं। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को बीजेपी को प्रधानमंत्री आवास को मीडिया की जांच के लिए खोलने की चुनौती दी थी और सच्चाई सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री के बंगले का भी दौरा करने की पेशकश की थी।

Related Articles