Home » Delhi Crime : अवैध कीटनाशक निर्माता गिरफ्तार; पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 3.2 टन अवैध कीटनाशक जब्त

Delhi Crime : अवैध कीटनाशक निर्माता गिरफ्तार; पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 3.2 टन अवैध कीटनाशक जब्त

Illegal Pesticide Manufacturer Arrested : आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस और एबीएस सेल ने किए चार आरोपी गिरफ्तार

by Anurag Ranjan
Delhi Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस और एबीएस सेल ने अवैध कीटनाशक (Illegal Pesticide Manufacturer Arrested) और उर्वरक बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अलीपुर थाना क्षेत्र में एक गोदाम से 3.2 टन अवैध कीटनाशक और उर्वरक बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

डीसीपी हरीश्वर ने बताया कि 9 जुलाई को अलीपुर क्षेत्र में अवैध कीटनाशक निर्माण की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना को विशेष टीम गठित की गई। टीम ने खसरा नंबर 713, शिवम धर्म कांटा, अलीपुर के पास एक गोदाम पर निगरानी की। अवैध कीटनाशक निर्माण की पुष्टि होने पर कृषि विभाग के कीटनाशक निरीक्षक को सूचित किया गया। उनके साथ मिलकर छापेमारी की गई, जिसमें 3.2 टन अवैध कीटनाशक बरामद हुए, जिनमें फ्यूरॉन 3जी, फिप्रोनिल 0.6% जीआर, फेरोडॉन 3जी और श्रीराम-4जीआर जैसे कीटनाशक शामिल थे। यह सामग्री धान की फसल के लिए उपयोगी थी। 

आरोपियों (Illegal Pesticide Manufacturer Arrested) में गोदाम मालिक परवीन, मनोज यादव, राहुल यादव और शत्रु नारायण यादव शामिल हैं। पूछताछ में परवीन ने खुलासा किया कि वह पिछले दो वर्षों से बिना लाइसेंस के स्थानीय बाजार में अवैध कीटनाशक बेच रहा था। 

Read Also: Delhi Police Crackdown 2025 : अपराध पर प्रचंड प्रहार, दक्षिणी रेंज ने तोड़ा अपराधियों का नेटवर्क

Related Articles