Home » दिल्ली में शराब पीकर वाहन चलाने के 16,600 से अधिक चालान, नॉर्दर्न रेंज बना हॉटस्पॉट

दिल्ली में शराब पीकर वाहन चलाने के 16,600 से अधिक चालान, नॉर्दर्न रेंज बना हॉटस्पॉट

दिल्ली पुलिस की सख्ती के बावजूद लापरवाह ड्राइवरों की संख्या चिंताजनक

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

New Delhi : राजधानी दिल्ली में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती जारी है, लेकिन इसके बावजूद शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल 1 जनवरी से 15 जुलाई 2025 तक 16,608 लोगों के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने के चालान जारी किए हैं।

इसका मतलब है कि औसतन रोजाना 81 से ज्यादा लोग नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जा रहे हैं। यह आंकड़ा न सिर्फ चिंता बढ़ाने वाला है, बल्कि यह दर्शाता है कि लोग नियमों की अनदेखी कर खुद और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

नॉर्दर्न रेंज में सबसे ज्यादा मामले, नई दिल्ली में सबसे कम

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग रेंज में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले इस प्रकार दर्ज हुए:

रेंज : चालान की संख्या

नॉर्दर्न रेंज : (रोहिणी, आउटर नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट) 4,581
ईस्टर्न रेंज : (ईस्ट दिल्ली, शाहदरा, नॉर्थ ईस्ट) 3,183
सेंट्रल रेंज : (नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली) 2,779
साउदर्न रेंज : (साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली) 2,424
वेस्टर्न रेंज : (वेस्ट दिल्ली, द्वारका, आउटर दिल्ली) 2,271
नई दिल्ली रेंज : (कनॉट प्लेस, खान मार्केट) 1,370

नॉर्दर्न रेंज में क्यों ज्यादा हैं मामले?

नॉर्दर्न रेंज डीसीपी ट्रैफिक संध्या स्वामी ने बताया कि रोहिणी, आउटर नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में औद्योगिक क्षेत्र, हाइवे और आउटर रिंग रोड के चलते ट्रैफिक अधिक रहता है। नरेला, बवाना और नेताजी सुभाष प्लेस जैसे क्षेत्रों में लापरवाही से गाड़ी चलाने की घटनाएं बढ़ी हैं।

शराब पीकर गाड़ी चलाना गैर-जमानती अपराध

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में आता है। इसमें कोर्ट चालान काटा जाता है और वाहन जब्त किया जाता है। दोषी पाए जाने पर कोर्ट 15,000 रुपये तक जुर्माना, दो साल की जेल या ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर सकता है।

दोहराने वाले अपराधियों पर भी कड़ी कार्रवाई

इस साल अब तक 154 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जो दोबारा शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए हैं। इन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। गंभीर मामलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 125 के तहत भी मामला दर्ज हो सकता है।

सार्वजनिक स्थलों पर सख्त निगरानी

खान मार्केट, कनॉट प्लेस, हौज खास विलेज, लाजपत नगर, कुतुब मीनार और अन्य नाइटलाइफ हब में दिल्ली पुलिस ने सख्त निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाना प्राथमिकता है।

Read Also: Parliament monsoon session : लाल गलियारे अब हरित क्षेत्र का रूप ले रहे हैं : पीएम मोदी

Related Articles

Leave a Comment