नई दिल्ली : पश्चिम दिल्ली में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में रमेश नगर के तिलक मार्केट में एक खिलौने और घड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के पास खड़ी एक स्कूटी भी आग की भेंट चढ़ गई।
बुधवार रात 2:55 बजे फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद कीर्ति नगर और आसपास के फायर स्टेशनों से पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना की गईं। सब ऑफिसर वीरेंद्र के नेतृत्व में 25 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 4:05 बजे आग पर काबू पाया। इसके बाद कूलिंग प्रक्रिया और सर्च ऑपरेशन किया गया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई व्यक्ति आग में फंसा नहीं है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
देर रात होने के कारण रास्ते खाली थे, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर घटनास्थल पर पहुंच सकीं और आग बुझाने का काम तुरंत शुरू हो सका। प्रारंभिक जांच में आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, और इसकी जांच की जा रही है। इस घटना से दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।