Home » Delhi Fire : कीर्ति नगर में खिलौने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Delhi Fire : कीर्ति नगर में खिलौने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Delhi Fire : स्कूटी जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने सवा घंटे में पाया काबू

by Anurag Ranjan
Massive fire breaks out at a toy shop in Delhi's Kirti Nagar, causing heavy loss
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : पश्चिम दिल्ली में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में रमेश नगर के तिलक मार्केट में एक खिलौने और घड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के पास खड़ी एक स्कूटी भी आग की भेंट चढ़ गई।

बुधवार रात 2:55 बजे फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद कीर्ति नगर और आसपास के फायर स्टेशनों से पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना की गईं। सब ऑफिसर वीरेंद्र के नेतृत्व में 25 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 4:05 बजे आग पर काबू पाया। इसके बाद कूलिंग प्रक्रिया और सर्च ऑपरेशन किया गया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई व्यक्ति आग में फंसा नहीं है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

देर रात होने के कारण रास्ते खाली थे, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर घटनास्थल पर पहुंच सकीं और आग बुझाने का काम तुरंत शुरू हो सका। प्रारंभिक जांच में आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, और इसकी जांच की जा रही है। इस घटना से दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

Read Also: Jacqueline Fernandez : सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन को प्रेम पत्र: लाल परी के लिए टेस्ला साइबरट्रक का तोहफा

Related Articles