Home » Delhi : गाजीपुर पेपर मार्केट में मामूली विवाद ने लिया खूनी रंग, रोड रेज की घटना में युवक की चाकू मारकर हत्या

Delhi : गाजीपुर पेपर मार्केट में मामूली विवाद ने लिया खूनी रंग, रोड रेज की घटना में युवक की चाकू मारकर हत्या

Road Rage Incident : हमले में युवक का दोस्त गंभीर रूप से घायल , पुलिस ने चंद घंटों में चार आरोपियों को पकड़ा

by Anurag Ranjan
Jyoti Nagar crime scene where girl was pushed from roof
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में 30 जुलाई देर रात एक मामूली विवाद ने खूनी रंग ले लिया, जब रोड रेज (Road Rage Incident) की घटना में 28 वर्षीय विकास वालेचा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव के उनका दोस्त सुमित शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय मोमो विक्रेता सलमान और उसके साथियों ने लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों और एक नाबालिग को पकड़ कर लिया, साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए। 

जानकारी के अनुसार 30 जुलाई की रात, विकास वालेचा और उनके सहकर्मी गाजीपुर पेपर मार्केट में एक जन्मदिन पार्टी के बाद स्थानीय मोमो विक्रेता सलमान से पुराने विवाद को सुलझाने पहुंचे। तीन कारों हुंडई क्रेटा, ग्रैंड विटारा और एक्सयूवी 700 में सवार होकर वे सीएनजी पंप के पास वाइन शॉप पर पहुंचे। सलमान ने उन्हें देखते ही लोहे की रॉड निकाली और अपने साथियों आजाद मिश्रा, मोनू मिश्रा और एक नाबालिग को बुलाया। मामूली कहासुनी जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। हमलावरों ने विकास पर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित के पैर में फ्रैक्चर हो गया।हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी के पास के अस्पताल ले गई, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की गई, टीम ने सीसीटीवी और एएनपीआर कैमरों के विश्लेषण के जरिए आरोपियों की पहचान कर उन्हें कुछ ही घंटों में एक एक करके सभी को पकड़ लिया। हत्या में इस्तेमाल चाकू और लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है।

Read Also: Delhi Police : दिल्ली पुलिस की कमान में बदलाव: संजय अरोड़ा को दी गई विदाई, एसबीके सिंह ने संभाली जिम्मेदारी

Related Articles

Leave a Comment