नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ एक खोज अभियान शुरू किया है। आप विधायक पर जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमला करने और उन्हें धमकाने का आरोप है।
अमानतुल्ला खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें उन्हें पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और उन्हें अपनी ड्यूटी निभाने से रोकने का आरोप लगाया गया है। उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 221, 121(1), 132, 191(2), 190, 263(b), 351(3) और 111 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
इस बीच, अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में खान ने कहा कि वह कहीं नहीं भागे हैं और अपनी विधानसभा क्षेत्र में हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेजे गए एक पत्र में खान ने दिल्ली पुलिस पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया। खान ने अपने पत्र में लिखा है कि “मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं कहीं नहीं भागा हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं…”
क्या है मामला
10 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जामिया नगर के जोगाबाई एक्सटेंशन क्षेत्र में 2018 के हत्या के प्रयास के आरोपी शबेज खान को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। जब पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ करने की कोशिश की, तो उसने जवाब नहीं दिया। इस बीच, ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान 20-25 समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की।
वे कोर्ट या कानून को नहीं मानते
एफआईआर के मुताबिक, खान और उनके समर्थकों ने न केवल पुलिस को धमकाया, बल्कि यह भी कहा कि “वे कोर्ट या कानून को नहीं मानते,”। खान और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की भी की और शबेज को पुलिस से छुड़ाकर ले गए।
खान इस घटना के बाद से फरार हैं और पुलिस उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रही है। अपने पत्र में अमानतुल्लाह खान ने लिखा कि “जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए भेजा था, वह पहले ही जमानत पर है। जब उसने अपने दस्तावेज दिखाए, तो पुलिस मुझे झूठे मामले में फंसा रही है ताकि वे अपनी गलती छिपा सकें,”।
सोमवार को पुलिस अधिकारियों की एक टीम खान के खिलाफ आरोपों के सिलसिले में उनके घर पहुंची थी। अमानतुल्ला खान ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के मनीष चौधरी को 23,639 वोटों के अंतर से हराया था। खान को 88,392 वोट मिले, जबकि बीजेपी के चौधरी को 65,304 वोट मिले। खान ने ओखला से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है।