Jamshedpur Dengue News : जमशेदपुर में डेंगू का कहर, दर्जनों लोग बीमार, नौ मरीज एमजीएम अस्पताल में भर्ती : जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र के शेषनगर और बालाजी नगर में डेंगू फैल गया है। इस इलाके में दर्जन भर से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित हो गए हैं। इनमें से नौ मरीज एमजीएम अस्पताल में भर्ती किए गए हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। इलाके के लोगों का आरोप है कि इस इलाके में हर साल डेंगू फैलता है मगर स्वास्थ्य विभाग कुछ नहीं करता। इससे लोगों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नाराजगी है।
डेंगू के मरीजों के मिलने की सूचना के बाद जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने त्वरित पहल करते हुए प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। इसके साथ ही उन्होंने स्वयं घर-घर जाकर स्थानीय लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया।
डॉ. परितोष ने बताया कि यह इलाका हर वर्ष डेंगू से प्रभावित होता है, बावजूद इसके मलेरिया विभाग समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी बिष्टुपुर कार्यालय से बाहर निकलकर क्षेत्र का निरीक्षण तक नहीं करते। जब तक बीमारी फैल नहीं जाती, तब तक खानापूर्ति भी नहीं होती।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय कंपनियां केवल अखबारों में खबर छपने के बाद फोटो खिंचवाने के लिए सक्रिय होती हैं, जबकि वास्तविक स्थिति में क्षेत्र गंदगी और जलजमाव से भरा पड़ा है, जो डेंगू फैलने का प्रमुख कारण है। इस अभियान में संजय सिंह, निकेश सिंह, दिनेश सिंह, प्रशांत चौधरी, महेंद्र कुमार और महेंद्र ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।