Home » Deoghar News : देवघर में स्कूल बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटा जख्मी

Deoghar News : देवघर में स्कूल बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटा जख्मी

Deoghar Road Accident : हादसे के वक्त बस में कई विद्यार्थी सवार थे, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे सुरक्षित हैं...

by Anand Mishra
Deoghar Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Deoghar (Jharkhand) : झारखंड के देवघर जिले में सोमवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ। यहां कथित तौर पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 37 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में मृतक का मासूम बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे पिता, रास्ते में काल ने दबोचा

पुलिस के अनुसार, मृतक अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी यह दुखद घटना घटी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में कई विद्यार्थी सवार थे, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे सुरक्षित हैं। देवघर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लक्ष्मण प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दर्दनाक हादसा बोमपास कस्बे में हुआ, जहां स्कूल बस ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, बस में तोड़फोड़

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर स्कूल बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों ने बस की जर्जर हालत पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसके पास वैध लाइसेंस भी नहीं था। डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि लोगों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी और बस चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल बसों के संचालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read also : उत्तराखंड में झारखंड की मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या , एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

Permalink (URL Slug): deoghar-school-bus-hits-bike-father-dies-child-injured-jharkhand

SEO Keywords: Deoghar road accident, school bus hits bike, father dies child injured, Bompas Jharkhand, DSP Lakshman Prasad, school bus rash driving

Focus Keywords: Deoghar school bus accident, Fatal bike accident Jharkhand, Father son injured road mishap

Catch Words: School bus tragedy, Bike hit by bus, Father dies, Son injured, Road safety concern

Meta Description: देवघर में स्कूल बस ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौत हो गई और बच्चा घायल हो गया।

Related Articles

Leave a Comment