Home » उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, कई मामलों का हुआ आन स्पॉट समाधान

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, कई मामलों का हुआ आन स्पॉट समाधान

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में रांची जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार किया और कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया, जिससे आवेदकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। जनता दरबार में एक बेघर महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ आवास की समस्या रखी। महिला ने बताया कि पति ने उसे छोड़ दिया है और कोई सहयोग नहीं मिल रहा। उपायुक्त ने तत्काल जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित कर महिला और उसके बच्चे के लिए वन स्टॉप सेंटर में रहने की व्यवस्था कराई।

बच्चों की समस्या लेकर पहुंची मां

एक अन्य महिला ने मजदूरी कर अपने बच्चे के नामांकन की गुहार लगाई। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिए कि बच्चे का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। वहीं एक अन्य महिला ने स्कूल फीस माफ करने का आवेदन दिया, जिस पर भी शिक्षा अधीक्षक को उचित समाधान निकालने को कहा गया। हिंदपीढ़ी के एक आवेदक ने राशन कार्ड में त्रुटियों की शिकायत की, जिस पर उपायुक्त ने मौके पर ही आपूर्ति विभाग के कर्मियों को बुलाकर जरूरी दस्तावेजों की जांच कर त्वरित सुधार करवाया।

विवादित जमीन की रजिस्ट्री

जनता दरबार में कांके अंचल के ओयना मौजा से जुड़ा भू-माफिया द्वारा विवादित जमीन की रजिस्ट्री का मामला भी सामने आया। उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर समाहर्ता और सब रजिस्ट्रार को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखी गईं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

READ ALSO : ED की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार: “अगर ईडी के मौलिक अधिकार हैं, तो जनता के अधिकारों का भी ध्यान रखें”

Related Articles