Home » RANCHI NEWS: उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी से गायब मिला लिपिक तो कर दिया शो-कॉज

RANCHI NEWS: उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी से गायब मिला लिपिक तो कर दिया शो-कॉज

by Vivek Sharma
DC RANCHI
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सामान्य शाखा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, उपस्थिति के अलावा अनुशासनात्मक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सामान्य शाखा में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक प्रणय प्रतीक बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के कार्यालय से गायब थे। अनुपस्थिति की पुष्टि होने पर उपायुक्त ने इसे अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही मानते हुए संबंधित लिपिक को तत्काल शो-कॉज जारी कर दिया है।

समय और अनुशासन प्राथमिकता

उपायुक्त ने कहा कि कार्यालयों में समय, अनुशासन और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला प्रशासन के सभी कार्यालयों और शाखाओं में नियमित रूप से इसी प्रकार औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही या अनुशासनहीनता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

समय पर सेवाएं कराएं उपलब्ध

उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालय जनता से सीधे जुड़े हुए हैं। इसलिए निर्धारित समय पर सेवाएं उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन की छवि जनता की संतुष्टि और कार्य कुशलता पर निर्भर करती है। ऐसे में प्रत्येक कर्मचारी को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहना होगा।

READ ALSO: HEALTH MINISTER RIMS NEWS: स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे ओपीडी में मरीजों का इलाज, ट्रॉली के लिए भटक रहे थे परिजन

Related Articles

Leave a Comment