पॉलिटिकल डेस्क, रांची। देशभर में बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान बन रहे हैं, लेकिन आदिवासी आइकन और भारत के शुरुआती स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बिरसा मुंडा के वंशज आज भी कच्चे मकान में गुजर-बसर कर रहे हैं। आज तक किसी भी सरकार ने उनके परिवार की पक्के मकान की यह इच्छा साकार नहीं कर पाई है। धरती आबा बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा लंबे समय से एक बड़े घर की मांग सरकार से करते आ रहे हैं। जब भी कोई नेता उलिहातू आता है, उनके सामने यह मांग जरूर रखते हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के मौके पर बिरसा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे, तो धरती आबा बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने फिर से पुरानी मांग दोहराई। इस बार भी उन्होंने उम्र के इस पड़ाव में प्रधानमंत्री से एक बड़े आवास की मांग की।
बिरसा मुंडा के वंशज ने मोदीजी से लगाई गुहार
जब प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा के वंशजों से पूछा कि आप लोगों की क्या परेशानी है, तो सुखराम मुंडा ने तत्काल कह डाला कि उनका घर बहुत ही छोटा है और उनका परिवार एस्बेस्टस के मकान में जैसे-तैसे रहता है। आपके द्वारा एक बड़ा घर बन जाए और बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था हो जाए, तो अच्छा रहेगा। इस दौरान प्रधामंत्री मोदी ने सुखराम मुंडा से मुलाकात के दौरान बातों ही बातों में उनसे उनकी उम्र भी पूछ डाली। इस पर सुखराम मुंडा ने मोदी जी से पूछ डाला कि आपकी उम्र कितनी है? इस पर मोदीजी ने कहा, मैं तो आपसे काफी छोटा हूं।
मालूम हो कि बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री उनकी जन्मस्थली उलिहातू आए थे। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी के घर के अंदर पूजा की और थोड़ी देर बाद वहां से खूंटी के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उलिहातू में वीर बिरसा की जयंती पर भव्य मेला का आयोजन किया गया था. चारों तरफ लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। घरों पर सफेदी चमक रही थी। शौचालयों पर सोहराई पेंटिंग शोभा बढ़ा रही थी। हालांकि, बिरसाइत कोरोम पाहन को मलाल था कि उनके गांव में प्रधानमंत्री मोदीजी ने ज्यादा समय नहीं दिया। फिर भी खुश थे कि देश के प्रधानमंत्री उनके गांव आए हैं। मालूम हो कि यह पहला मौका है, जब देश के कोई प्रधानमंत्री पहली बार वीर बिरसा के गांव आए हैं। कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित थे।
READ ALSO :