देवघर : सावन माह में झारखंड के देवघर जिला स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों का जनसैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को तड़के सुबह 04:06 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। पूरा रूटलाइन और मंदिर परिसर बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।
सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचे कांवरिया
भक्त सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर 105 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जल चढ़ाते हैं। कांवरियों की लंबी कतारें मंदिर परिसर और रूटलाइन पर दिखाई दीं। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण कर रहे हैं।
अब तक 38.74 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
जिला प्रशासन के अनुसार, सावन मेला में अब तक कुल 38,74,899 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है। नागपंचमी के मौके पर पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा। देश के कोने-कोने से आए भक्तों के साथ-साथ विदेश से भी शिवभक्त जलार्पण करने पहुंचे।
रात तक गूंजते रहे भोलेनाथ के जयकारे
जलार्पण शुरू होने के साथ ही मंदिर परिसर और पूरा देवघर बोल बम के नारों से गूंजता रहा। सुरक्षा व्यवस्था और भक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।