Home » Deoghar News : भीगते बदन, जलती लौ – बारिश में डटे रहे श्रद्धालु, बोले- बाबा के दरबार में सब आसान

Deoghar News : भीगते बदन, जलती लौ – बारिश में डटे रहे श्रद्धालु, बोले- बाबा के दरबार में सब आसान

by Rakesh Pandey
Devghar Shravan Panchami,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : सावन मास के पांचवें दिन और पहले मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भक्ति और उत्साह में कोई कमी नहीं आई। कांवरियों ने बारिश के बीच भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर आस्था की मिसाल पेश की।

बारिश के बावजूद उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सोमवार को जहां लगभग साढ़े तीन लाख भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाया, वहीं मंगलवार को पंचमी तिथि के कारण भक्तों का उत्साह फिर चरम पर देखा गया। भले ही मंगलवार की भीड़ सोमवार की तुलना में कुछ कम रही, लेकिन बारिश के बीच शिवभक्तों की आस्था जरा भी नहीं डगमगाई।

Deoghar News : प्रशासन ने बारिश से बचाव के किए विशेष प्रबंध

भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर के पास टेंट और शेड का इंतजाम किया। इससे जलाभिषेक के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को भीगने से राहत मिली। प्रशासन की व्यवस्था को भक्तों ने सराहा और बताया कि मंगलवार सुबह भीड़ अपेक्षाकृत कम थी, जिससे जलाभिषेक में सुविधा हुई।

पंचमी तिथि का धार्मिक महत्व, विशेष पुण्य की प्राप्ति

बाबा बैद्यनाथ मंदिर के वरिष्ठ पुजारी लंबोदर परिहस्त ने बताया कि पंचमी तिथि अत्यंत शुभ होती है। इस दिन भगवान शिव माता पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर वास करते हैं। पंचमी पर जलाभिषेक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कष्ट दूर होते हैं। पुजारी संजय कुमार ने बताया कि सुबह से ही जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं।

Deoghar News : श्रद्धालुओं ने कहा- सावन की बारिश में जल चढ़ाने का अनुभव अविस्मरणीय

बारिश के बीच जलाभिषेक कर रहे कांवरियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सावन में बारिश के बीच बाबा पर जल चढ़ाने का अलग ही आनंद है। जमशेदपुर से आए भक्त आनंद प्रकाश और विकास गरुचिया ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे भगवान शिव का आशीर्वाद सीधे भक्तों पर बरस रहा हो। मौसम भी सुहाना है और गर्मी से भी राहत मिली है।

शाम तक एक लाख श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की संभावना

मंगलवार सुबह की भीड़ और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अनुमान जताया है कि शाम तक लगभग एक लाख भक्त बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। सुरक्षा, स्वास्थ्य और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क बना हुआ है।

Read Also- Deoghar Baba Baidyanath Temple Crowd New Year Celebration : नववर्ष पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Related Articles