दुमका: बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को बासुकीनाथ धाम मंदिर में आस्था का अनोखा दृश्य देखने को मिला। सोमवार और बुद्ध पूर्णिमा के संयोग के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली। भक्तों ने भगवान शिव को अर्घा सिस्टम के माध्यम से जल अर्पण किया।
अर्घा सिस्टम से कराया गया जलार्पण
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुव्यवस्थित अर्घा प्रणाली के जरिए जल अर्पण की व्यवस्था की। यह सिस्टम भक्तों को बिना अव्यवस्था के भगवान बासुकीनाथ को जल चढ़ाने में मदद कर रहा है। पंडा धर्म रक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा और सोमवारी का यह संयोग अत्यंत दुर्लभ है। इसी कारण आज मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
विष्णु और शिव की एकसाथ पूजा का है धार्मिक महत्व
इस दिन हिंदू धर्म के अनुयायी पवित्र जलाशयों में स्नान कर भगवान विष्णु एवं महादेव की पूजा करते हैं, वहीं बौद्ध धर्म के अनुयायी बोधि वृक्ष की पूजा कर बौद्ध परंपराओं का पालन करते हैं। बासुकीनाथ धाम में शिवभक्तों ने पारंपरिक विधियों से पूजा-अर्चना कर धार्मिक आस्था प्रकट की।
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, कड़ी निगरानी में हो रही पूजा
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। गर्मी के बावजूद श्रद्धालु कतार में धैर्यपूर्वक खड़े होकर जल अर्पण कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और शीतल छांव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

