Ranchi : झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बड़ा कदम उठाया है। अब महिलाएं और बच्चियां राज्य पुलिस प्रमुख से सीधे संपर्क कर सकती हैं। डीजीपी ने अपने आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर सीधे शिकायत भेजने की सुविधा दी है।
उन्होंने कहा कि कोई भी महिला, बच्ची या पीड़िता अपनी शिकायत सीधे मुझे भेज सकती है। इससे पुलिस मुख्यालय स्तर पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा सकेगी।
महिला सुरक्षा को लेकर सभी एसपी को दिए निर्देश
डीजीपी ने राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि डायल 100, डायल 112 जैसे आपातकालीन नंबरों के अलावा यह ईमेल सुविधा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक और सशक्त कदम है।
DGP Anurag Gupta : सरकारी कर्मियों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने स्पष्ट किया कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, पंचायत सेवक या पुलिसकर्मी भी महिला या बच्ची के साथ बदसलूकी करता है या यौन उत्पीड़न में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी।
DGP Anurag Gupta : झूठी शिकायतों को लेकर भी दी चेतावनी
हालांकि डीजीपी ने यह भी कहा कि कभी-कभी महिलाएं व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज कराती हैं। उन्होंने बताया कि 90% शिकायतें सही पाई जाती हैं, लेकिन कुछ मामलों में गलत मंशा से झूठे आरोप लगाए जाते हैं।
उन्होंने जमशेदपुर के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां दो निकट संबंधियों के बीच विवाद को छेड़खानी का मामला बनाकर पेश किया गया, जो गलत है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस व्यवस्था का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।
सत्यापन के बाद होगी कार्रवाई
डीजीपी ने कहा कि किसी भी शिकायत की विधिवत जांच और सत्यापन जरूरी है। एक बार पुलिस यह सुनिश्चित कर लेती है कि शिकायत सही है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read Also- RANCHI NEWS: नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षकों को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने लगाए बैच