Dhalbhumgarh (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच-18 पर कदमबेड़ा स्थित गजानन फेरो प्लांट के पास शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
लोहे की प्लेट केबिन में घुसी
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर जमशेदपुर से बहरागोड़ा की ओर जा रहा था और उस पर लोहे की भारी प्लेटें लदी हुई थीं। डिवाइडर से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे की प्लेटें केबिन में घुस गईं और ट्रेलर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया।
स्थानीय लोगों ने चालक को पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे चालक को निकालकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बिहार के सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के विठान गांव निवासी 42 वर्षीय संजय कुमार प्रसाद के रूप में हुई है। हादसे के समय ट्रेलर में चालक अकेला था, खलासी मौजूद नहीं था।
यातायात बाधित, एक और हादसा
ट्रेलर पलटने के बाद सड़क पर लोहे की प्लेटें गिर गईं, जिससे कुछ देर के लिए एक तरफ का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेलर और गिरी हुई प्लेटों को हटवाकर जाम खुलवाया। इसी दौरान, जाम के कारण एक और हादसा होते-होते बचा। जमशेदपुर से बहरागोड़ा की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक कार सड़क पर लगे जाम को देखकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी एक झोपड़ीनुमा दुकान से टकरा गई।