धनबाद : धनबाद (Dhanbad) मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद से पुलिस प्रशासन जेल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। जेल के आंतरिक व बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। जेल की चाहरदीवारी को और भी उंचा करने की प्लानिंग है। दो दिन पूर्व ही सिटी एसपी अजीत कुमार, जेल प्रशासन तथा भवन प्रमंडल के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जेल का निरीक्षण किया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था देखा। निरीक्षण के दौरान डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद विन्हा, सार्जेंट मेजर स्पेशल ब्रांच के कुछ पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।
अधिकारियों ने जेल के आंतरिक व बाहरी हिस्से को कैसे सुरक्षित किया जाए। इस पर काफी देर तक मंथन किया। सुरक्षा की दृष्टकोण से कई बिंदुओं पर प्रस्ताव भी तैयार किए हैं। प्रस्ताव पर आलाधिकारियों की मोहर लगने के बाद जेल की सुरक्षा पहले से और कड़ी की जाएगी। जेल के अंदर बाहर कई जगहों पर और सीसी टीवी कैमरा लगाए भी जाएंगे। जेल की चाहरदीवारी को और उंचा कर उसे कंटीले तार से घेरने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां तक की पुलिस का एक छोटा पोस्ट भी जेल परिसार के बाहर बनाया जाएगा। साथ ही जेल परिसर के अंदर जहां- तहां झाड़ी, छोटे -बड़े पेड़ को भी हटाने की प्लानिंग चल रही है।
READ ALSO: Cyber Thug : कॉल कर हैदराबाद के लोगाें को बना रहे थे निशाना, रंगेहाथों पांच साइबर ठग धराए