बोकारो : बोकारो जिले के गोमिया अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस ऑपरेशन में ललन कुमार 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए। बाद में एसीबी की टीम उसे धनबाद लेकर गई।
एक लाख रुपये की मांग पर हुई शिकायत
जानकारी के मुताबिक, ललन कुमार ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन रजिस्टर टू में नाम सुधारने के बदले एक लाख रुपये की मांग की थी। जब व्यक्ति ने पैसे देने से इंकार किया, तो ललन कुमार उसे बार-बार ऑफिस के चक्कर लगवाते रहे। परेशान होकर, उस व्यक्ति ने धनबाद एसीबी में इसकी शिकायत की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को उसे 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उसके आवास के पास गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी टीम का नेतृत्व
इस छापेमारी का नेतृत्व धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आरोपी राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एसीबी की टीम मामले की आगे जांच कर रही है।
गोमिया अंचल में हड़कंप
ललन कुमार की गिरफ्तारी के बाद गोमिया अंचल कार्यालय और प्रखंड के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।