धनबाद : झारखंड में धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना जयनगर टोला की है, जहां गुरुवार सुबह महिलाओं ने टहलते समय सुखलाल हेंब्रम नामक युवक के शव को गमछे से लटकते हुए देखा। मृतक बसहा-टुंडी का निवासी था और चार दिन पहले अपने घर से धनबाद के लिए निकला था।
पुलिस को घटनास्थल से मिले अहम सुराग
घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर SNMMCH पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनमें कपड़े में लिपटी एक बाइक की चाबी और खेत की बाड़ पर पड़े युवक के कपड़े शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर पानी की बोतल और ‘चखना’ भी मिला है।
आत्महत्या या हत्या, पुलिस की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन कुछ बातें संदेह पैदा कर रही हैं। युवक के पास बाइक की चाबी होने के बावजूद घटनास्थल पर बाइक का नहीं मिलना एक बड़ा सवाल है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Read Also- Jharkhand Cyber Crime : साइबर अपराध से निपटने को तैयार ‘साइबर कमांडो’: झारखंड पुलिस की नई पहल