निरसा (धनबाद) : केबल लुटेरों ने शनिवार की रात निरसा थाना क्षेत्र के हरियाजाम कोलियरी की पानी निकासी के लिए बनाए गए कुहंका गांव के भीटी पंप पर धावा बोल दिया। लुटेरों ने कोल कर्मियों और सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर करीब 9.50 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
ट्रांसफार्मर और केबल पर हाथ साफ
लुटेरों ने पंप में लगे 550 केवीए के ट्रांसफार्मर का क्वायल और लगभग 200 मीटर लंबी केबल लूट ली। इस दौरान सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान तूफानी राम और सरयू यादव को बंधक बनाकर उनकी राइफल और 30 गोलियां भी छीन ली गईं। बंधक बनाए गए कोल कर्मियों से उनके मोबाइल फोन और जेब में रखे पैसे भी लूट लिए गए।
लुटेरों ने तीन घंटे तक किया आतंक
लुटेरों का तांडव करीब तीन घंटे तक चला। उनकी संख्या 25-30 के बीच थी और सभी हरवे-हथियार से लैस थे। उन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे और आपस में बांग्ला, खोरठा और संथाली भाषा में बात कर रहे थे। जाते-जाते लुटेरे होमगार्ड जवानों की राइफल और कोल कर्मियों के मोबाइल भीटी कैंपस में छोड़कर फरार हो गए।
सुबह मिली घटना की जानकारी
रविवार सुबह ईसीएल का गश्ती दल मौके पर पहुंचा और बंधक बनाए गए कर्मियों और होमगार्ड जवानों को मुक्त कराया। इसके बाद घटना की जानकारी अन्य लोगों को हुई।
जांच में जुटी पुलिस और सुरक्षा टीमें
घटना की सूचना पाकर निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, सीआईएसएफ के अधिकारी, ईसीएल हरियाजाम कोलियरी के प्रबंधक और ईसीएल सिक्योरिटी की टीम मौके पर पहुंची। बंधक बनाए गए लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस, सीआईएसएफ और ईसीएल सिक्योरिटी ने आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।