धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बार फिर बमबाजी और गोलियां चलीं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। यह हिंसक झड़प हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के परिसर में हुई, जहां स्थानीय रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ।
रैयतों की मांगों को नजरअंदाज करने से बिगड़ी स्थिति
घटना की शुरुआत बुधवार को हुई, जब बीसीसीएल गोविंदुपर एरिया 3 स्थित हिलटॉप कंपनी के प्रबंधक को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रैयतों की मांगों को बिना पूरा किए काम शुरू करने से रोका था। लेकिन कंपनी ने उनकी सलाह को नजरअंदाज करते हुए काम शुरू कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। रैयतों और ग्रामीणों ने कंपनी समर्थकों से भिड़ते हुए क्षेत्र में जमकर बमबाजी और गोलियां चलाईं। दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं और बम विस्फोट किए गए।
कई गाड़ियां जलकर राख
इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, और कुछ पत्रकार भी चोटिल हो गए। इस झड़प में बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की मौजूदगी और स्थिति नियंत्रण
घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद पुलिस ने बड़ी संख्या में अधिकारियों और बल को मौके पर भेजा, लेकिन पुलिस को पहले पीछे हटना पड़ा। एसडीपीओ के घायल होने के बाद, पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में किया।
रैयतों का आरोप और प्रशासन की अपील
रैयतों का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें उचित मुआवजा, पुनर्वास, और रोजगार का वादा पूरा किए बिना काम शुरू कर दिया, जिससे वे नाराज हो गए और स्थिति हिंसक हो गई। प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।