Home » Dhanbad Incident : धनबाद में छठ मेले में बड़ा हादसा, झूला टूटने से तीन लोग गंभीर, रेफर

Dhanbad Incident : धनबाद में छठ मेले में बड़ा हादसा, झूला टूटने से तीन लोग गंभीर, रेफर

by Anand Mishra
Dhanbad Incident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले ते झरिया में बोरागढ़ ओपी क्षेत्र स्थित बीएनआर कॉलोनी में छठ पूजा के अवसर पर आयोजित मेले में मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ। मेले में तारा माची का झूला अचानक टूट गया, जिससे दो महिलाएं और एक पुरुष नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों ने झूला संचालक को पीटा

घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना में तीन लोगों के घायल होने से आक्रोशित लोगों ने झूला संचालक की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

घायलों को किया गया रेफर

इससे पूर्व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने झूला संचालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles