धनबाद: धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) की ओर से 2025-26 सीजन का आगाज किया जा रहा है, जिसके लिए 6 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है। इस सीजन की शुरुआत ‘चैलेंज ट्रॉफी’ टूर्नामेंट से की जाएगी, जिसमें सीनियर, जूनियर और महिला वर्ग की टीमें भाग लेंगी।
DCA के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन से पहले, सभी रजिस्टर्ड टीमों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सीजन के सुचारू संचालन को लेकर सुझाव लिए जाएंगे।
मिशन 2028 के क्रियान्वयन और पुरस्कार समारोह के लिए बनी विशेषज्ञ समिति
यह फैसला DCA की प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व JCA उपाध्यक्ष और वर्तमान DCA अध्यक्ष मनोज कुमार ने की। बैठक में यह भी तय किया गया कि एसोसिएशन के ‘मिशन 2028’ को प्रभावी रूप से लागू करने और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की योजना तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा।
DCA के सीनियर उपाध्यक्ष साधवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रविजीत सिंह डैंग और जावेद खान, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, संयुक्त सचिव बलाशंकर झा, और अन्य कई सदस्यों ने बैठक में अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
Also Read: चाईबासा में संपन्न हुई 27वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप