धनबाद / Dhanbad Crime: चोरी की घटनाएं तो वैसे होती ही रहती हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस व चोरों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहता है। लेकिन यह चोरी की घटना कई सवाल खड़े कर रही है। सवाल इसलिए खड़े कर रही है क्योंकि सरायढेला थाना अंतर्गत जिस रघुवरनगर इलाके में चोरी की घटना हुई वह काफी घना इलाका है।
मुख्य सड़क के किनारे स्थित कालोनी में यह दुकान है। दूसरा अहम सवाल यह है कि जिस आभूषण दुकान में चोरी हुई वह अभी दो महीने पहले ही खोली गई थी। काफी धूमधाम से उस दुकान का उद्घाटन किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया।
Dhanbad Crime : यह हुई घटना
सरायढेला थाना अंतर्गत सुगियाडीह रघुवर नगर में सानवी ज्वेलर्स में शुक्रवार की देर रात चोरों ने करीब 7 लाख के सामान की चोरी कर ली। इस चोरी की घटना को दुकान के शटर को तोड़कर अंजाम दिया गया। इस आभूषण दुकान के संचालक सुनील वर्मा ने बताया कि करीब 25 ग्राम सोना एवं करीब सवा किलो चांदी के आभूषण चोरों ने चोरी कर ली है। केंदुआ निवासी सुनील वर्मा ने दो माह पहले ही रघुवर नगर में इस दुकान को खोला था। मुख्य सड़क किनारे घनी आबादी के बीच चोरी होना कई तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं।
सुबह मिली चोरी की जानकारी
सुगियाडीह रघुवर नगर में सानवी ज्वेलर्स में चोरों ने चोरी की घटना को रात में किसी समय अंजाम दिया था लेकिन उस समय किसी को चोरी की घटना की भनक नहीं लगी। अहले सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली और इसकी सूचना केंदुआ निवासी सुनील वर्मा को दी। सुनील वर्मा ने सरायढेला थाने को इस चोरी की घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
READ ALSO : Honor killing: प्रेम प्रसंग से गुस्साए भाइयों और बहनोई ने नाबालिग लड़की की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया