Home » Dhanbad Crime : धनबाद में तीन लोगों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, जानें किस JMM नेता का आया नाम

Dhanbad Crime : धनबाद में तीन लोगों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, जानें किस JMM नेता का आया नाम

Dhanbad Crime : गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

by Mujtaba Haider Rizvi
Palamu Crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad : धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से जुड़े एक स्थानीय नेता पर तीन लोगों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने का आरोप लगा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

बताते हैं कि मंगलवार देर रात डिगवाडीह स्थित एक पान दुकान को लेकर हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि झामुमो नेता मदन राम ने अपने ही चचेरे भाई उत्सव राम, विवेक राम और विनायक गुप्ता पर गुमटी में रखा पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला।

घटना के तुरंत बाद तीनों घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उत्सव राम की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य दो का इलाज जारी है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि मदन राम और उत्सव राम के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच झड़प और धमकी की घटनाएं हो चुकी हैं। परिवार ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बुधवार को जोड़ापोखर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों का बयान दर्ज किया। एसआई बिपिन कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और बयान व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: Dhanbad News: धनबाद नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए पूर्व विधायक संजीव सिंह की दावेदारी, सियासी हलचल तेज

Related Articles

Leave a Comment