Home » Dhanbad Land Subsidence Update : धनबाद में भू-धंसान से 400 फीट गहरी खाई में गिरी सर्विस वैन, एक मजदूर की मौत, छह लापता

Dhanbad Land Subsidence Update : धनबाद में भू-धंसान से 400 फीट गहरी खाई में गिरी सर्विस वैन, एक मजदूर की मौत, छह लापता

• चार घर भी जमींदोज, विरोध-प्रदर्शन जारी, बचाव कार्य में जुटी टीमें...

by Anand Mishra
Dhanbad Katras Land Subsidence Tragedy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में शुक्रवार की सुबह एक भीषण भू-धंसान ने भारी तबाही मचा दी। एकेडब्ल्यूएमसी (AKWMC) की मां अंबे माइनिंग परियोजना के मुंडा धौड़ा पैच में हुए इस हादसे में एक बीसीसीएल की सर्विस वैन लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में वैन में सवार सात मजदूरों में से एक की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि छह अन्य अभी भी लापता हैं।

आधा दर्जन मवेशियों के भी दबने की आशंका

हादसे की गंभीरता यहीं खत्म नहीं होती। भू-धंसान के कारण चार घर और एक खटाल भी पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मलबे के नीचे लगभग आधा दर्जन मवेशी भी दब गए हैं। घटना के बाद इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हादसे में जान बचाने की कोशिश में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read : Dhanbad landslide News : धनबाद में भू-धसान से कई घर जमींदोज, अवैध कोयला खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

लापता मजदूरों की तलाश जारी, डीजीएमएस की टीम मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। एक पेलोडर मशीन की मदद से सर्विस वैन को खाई से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन लापता मजदूरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) व मुनिडीह से गोताखोरों की छह सदस्यीय टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दोनों टीमें तलाशी अभियान में जुट गई है।

इसके अलावा, कतरास थाना, रामकनाली ओपी, अंगारपथरा ओपी की पुलिस और सीआईएसएफ के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं, जो हालात को काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं। एसडीएम राजेश कुमार, जीएम राजकुमार अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Comment