Home » Dhanbad landslide News : धनबाद में भू-धसान से कई घर जमींदोज, अवैध कोयला खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

Dhanbad landslide News : धनबाद में भू-धसान से कई घर जमींदोज, अवैध कोयला खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

Jharkhand Hindi News : यह हादसा कोयला के अवैध उत्खनन का नतीजा है। RCMS के महामंत्री ने इस हादसे के लिए BCCL और CISF की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

by Rakesh Pandey
dhanbad landslide
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा स्थित रामकनाली में आज सुबह एक बड़ी भू-धसान की घटना हुई, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बट्टू बाबु बंगला के पास हुई इस घटना में कम से कम चार से पांच घर पूरी तरह से जमीन में समा गए। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dhanbad landslide News : अवैध खनन है हादसे का कारण

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा कोयला के अवैध उत्खनन का नतीजा है। उनका आरोप है कि दशकों से इस इलाके में भूमिगत खनन हो रहा है, जिसकी वजह से जमीन कमजोर हो गई है। लोगों का कहना है कि वे लगातार मौत के साए में जीने को मजबूर हैं। यह घटना मुंडा धौड़ा खटाल में हुई, जहां ग्रामीणों ने खुद बचाव कार्य शुरू किया और तीन गायों और सात भैंसों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना में कुछ लोगों की मौत भी हुई है और कोयला कंपनियों की कुछ गाड़ियां भी जमीन में समा गई हैं।

Dhanbad landslide News : अधिकारियों और माफिया पर लगे लापरवाही के आरोप

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ग्रामीणों के गुस्से को शांत करने की कोशिश कर रही है। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा ने इस हादसे के लिए बीसीसीएल (BCCL) और सीआईएसएफ (CISF) की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते अवैध खनन पर रोक लगाई जाती तो इस हादसे को टाला जा सकता था। उन्होंने अधिकारियों और अवैध खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस तरह की घटनाएं धनबाद के कोयला क्षेत्रों में अक्सर होती रहती हैं, जहां अवैध खनन एक बड़ी समस्या बन गया है। यह हादसा एक बार फिर से सुरक्षा उपायों की कमी और जिम्मेदार लोगों की निष्क्रियता को उजागर करता है। इस घटना ने प्रशासन और बीसीसीएल पर अवैध खनन रोकने के लिए तत्काल और कठोर कदम उठाने का दबाव बढ़ा दिया है

Read Also- Palamu Encounter Martyrdom Sunil Ram Funeral : पलामू मुठभेड़ में शहीद सुनील राम को हजारों की भीड़ ने नम आंखों से दी विदाई, ‘अमर रहें’ के नारों से गूंजा पैतृक गांव

Related Articles

Leave a Comment