धनबाद : झारखंड के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रांची के निर्देश पर की गई एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान रविवार को धनबाद जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। तिसरा थाना के पास संदिग्ध स्थिति में मिली एक स्कार्पियो को रोककर जांच की गई, जिसके बाद पश्चिम बंगाल में आज 30 नवंबर 2025 को होने वाली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ।
बताते हैं कि यह गिरोह झरिया थाना क्षेत्र स्थित बंधन लॉज में अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रश्न पत्र बोल कर लिखवा रहा था। इस आधार पर की गई छापेमारी में कुल 22 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 14 अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, एक आरोपी रैकेट संचालक पश्चिम बंगाल का निवासी है, एक ड्राइवर धनसार का निवासी है, पांच टेंट हाउस कर्मी और एक होटल संचालक स्थानीय हैं।
हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस ने 272 एडमिट कार्ड, 70 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, नोटबुक, ब्लूटूथ डिवाइस, लगभग 40 कलाई घड़ी, मोबाइल चार्जर, एक कार्टून पेन, 10 सोने जैसी चेन, स्टेशनरी और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

