Home » Dhanbad murder case solved : धनबाद में कुल्टी निवासी की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Dhanbad murder case solved : धनबाद में कुल्टी निवासी की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

by Yugal Kishor
jharkhand Crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिला स्थित निरसा के खोखरा पहाड़ी के जंगलों में मिले अज्ञात शव की गुत्थी को आखिरकार धनबाद पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि यह शव पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिला अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र के रक्ता गांव निवासी गोपाल गोप का था, जिसकी हत्या की गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कालूबथान ओपी पुलिस ने स्थानीय ओपी क्षेत्र के बड्बाड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय देवदास दसौंधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुराने विवाद में हुई हत्या, खून लगे कपड़े बरामद

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपील चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि खोखरा पहाड़ी स्थित जागृति उच्च विद्यालय के पीछे जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान होने के बाद मृतक गोपाल गोप के पिता ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और हत्या की आशंका जताई थी।

पुराने विवाद का पता चलते ही पुलिस ने लिया हिरासत में

इसी आधार पर पुलिस ने गहन जांच शुरू की तो आरोपी देवदास दसोंधी के साथ मृतक का पुराना विवाद सामने आया। पुलिस ने तत्काल देवदास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान देवदास ने गोपाल की हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके साथ ही पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जहां से खून लगे चप्पल और कपड़े भी बरामद किए गए हैं, जिससे हत्या में उसकी संलिप्तता और भी पुष्ट होती है।

गमछा और बाइक भी बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोपाल की हत्या करने के बाद आरोपी देवदास उसका गमछा और उसकी मोटरसाइकिल भी लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन दोनों सामानों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी और मृतक के बीच पुराना विवाद था, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Read Also: झारखंड में अनोखा घोटाला, धनबाद में 802 बोतल शराब गटक गए चूहे

Related Articles