धनबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद पहुंची गई हैं। दोपहर 11.50 बजे उन्हें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था, लेकिन आधे घंटे विलम्ब से आईएसएम से लोअर ग्राउंड में बने पंडाल में पहुंची। उनकी सुरक्षा में 8 आईपीएस, 25 डीएसपी और 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राष्ट्रपति झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां कल उन्होंने देवघर में एम्स के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था।

आईआईटी आईएसएम में 100 वर्ष पूरे होने पर जारी किया गया डाक टिकट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में संस्थान के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट जारी करेंगी। वह इस दौरान 20 गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को मेडल और डिग्री भी प्रदान करेंगी। इस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, धनबाद सांसद ढुलू महतो, पूर्व सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा और झरिया विधायक रागिनी सिंह भी उपस्थित हैं।
पौधारोपण और प्रदर्शनी का अवलोकन
राष्ट्रपति मुर्मु इस कार्यक्रम के दौरान आईआईटी परिसर स्थित अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर में आदिवासी महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगी। इसके साथ ही वह परिसर में पौधारोपण भी करेंगी। यह समारोह आईआईटी आईएसएम के लोअर ग्राउंड में आयोजित हो रहा है, जहां छात्रों, प्रोफेसरों और शहर के गणमान्य लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
पीके मिश्रा का कार्यक्रम रद्द
प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सलाहकार पीके मिश्रा को डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी जानी थी, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है और वह इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। राष्ट्रपति के आगमन के कारण धनबाद में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। उनके आवागमन के रूट, जिसमें बरवाअड्डा, बरटांड़, रणधीर वर्मा चौक और पुलिस लाइन शामिल हैं, पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है और सभी दुकानें भी बंद हैं।